18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, मचा कोहराम

पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम बद्रीनाथपुरा में मंगलवार को स्कूली बच्चों से भरी बस की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद बस छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
youth dies due to collision with bus in Kotkhawada Jaipur

कोटखावदा (जयपुर)। पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम बद्रीनाथपुरा में मंगलवार को स्कूली बच्चों से भरी बस की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद बस छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) निवासी मोहम्मद कासिम (25) पुत्र मोहम्मद जकी ग्राम बद्रीनाथपुरा में खेती बाड़ी करता था। वह मोटरसाइकिल से गांव से खेतों की ओर जा रहा था, तभी सामने से आ रही स्कूली बस ने उसको टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद चालक बच्चों से भरी बस को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को चाकसू के सरकारी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। बाद में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन को सौंप दिया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है।

मृतक के परिजन 30 वर्षों से आसपास के गांवों में खेती बाड़ी का कार्य करते आ रहे हैं। घटना की सूचना लगते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

मृतक के पिता ने दर्ज कराया मामला
मृतक के पिता ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही व तेज गति से बस चलाते हुए टक्कर मारकर दुर्घटना करने का मामला दर्ज करवाया हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। कोटखावदा पुलिस थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि स्कूल बस को जब्त करके थाने ले आए हैं। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।