23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्रीस्टाइल बीएमएक्स साइकिल स्टंट को बढ़ावा दे रहे यूसुफ शेख

बचपन से साइकिल स्टंट का शौक रखने वाले यूसुफ कई बड़े ब्रांड्स के साथ काम कर चुके हैं। वे एक गाने में टाइगर श्रॉफ के साथ भी नजर आ चुके हैं। वहीं रियलिटी शो "आई कैन डू दैट" और कई ब्रांड्स उन्हें लाइव शो के लिए भी ऑफर दे चुके हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
फ्रीस्टाइल बीएमएक्स साइकिल स्टंट को बढ़ावा दे रहे यूसुफ शेख,फ्रीस्टाइल बीएमएक्स साइकिल स्टंट को बढ़ावा दे रहे यूसुफ शेख

फ्रीस्टाइल बीएमएक्स साइकिल स्टंट को बढ़ावा दे रहे यूसुफ शेख,फ्रीस्टाइल बीएमएक्स साइकिल स्टंट को बढ़ावा दे रहे यूसुफ शेख

जयपुर। इनफ्लुएंसर यूसुफ शेख (Yusuf shaikh) आज उन युवाओं के लिए एक प्रेरणा का श्रोत बनकर उभरे हैं, जो फ्रीस्टाइल बीएमएक्स साइकिल स्टंट (Freestyle BMX Bicycle Stunts) में अपना करियर बनाने के लिए उत्साहित हैं। यूसुफ अपनी टीम डी17 के साथ मिलकर कई कंप्टीशन में बीएमएक्स जेम को बढ़ावा दे रहे हैं।

एक तरफ यूसुफ (Yusuf shaikh) आज करोड़ों लोगों के पसंदीदा सोशल मीडिया स्टार्स की लिस्ट में अपना नाम शुमार कर चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ वे वर्ल्ड चैंपियनशिप में इंडिया के लिए खेलना चाहते हैं। बचपन से साइकिल स्टंट का शौक रखने वाले यूसुफ कई बड़े ब्रांड्स के साथ काम कर चुके हैं। वे एक गाने में टाइगर श्रॉफ के साथ भी नजर आ चुके हैं। वहीं रियलिटी शो "आई कैन डू दैट" और कई ब्रांड्स उन्हें लाइव शो के लिए भी ऑफर दे चुके हैं।

उन्होंने मुंबई में हो रहे हरक्यूलिस रोडियो बीएमएक्स जेम कंपटीशन 2014 (Hercules Rodeo BMX Gem Competition) में 2 रैंक प्राप्त की। फिर वे 2016 में एक्सट्रीम स्पोर्ट्स एसोसिएशन में इंडियाज फर्स्ट गोल्ड मेडलिस्ट का टाइटल जीता। मनाली माउंटेन बाइक टेस्ट 2021, रडार जेम 2021 और रेवजम रिक्लेमेशन हैदराबाद 2021 में भी हिस्सा लिया, और कई प्राइज जीता।

वह अपनी डी17 टीम में अपने दोस्त इरफान, सैफ और समीर के साथ काम करते हैं। बता दें कि टिक-टॉक पर उनके 9.6 मिलियन फॉलोअर्स थे। वहीं उन्होंने कंगना रनौत, नोरा फतेह, अली खान, धवल भौसली जैसे कई स्टार्स के साथ भी काम किया। आज उनके इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जहां वह बीएमएक्स शॉट विडियोज (bmx shot videos) बनाते हैं।