तीनो बच्चों नहाते समय गहरे पानी में चले गए थे, जहां दो बच्चों के गहरे पानी में डूबने की खबर है। तीसरे बच्चे को डूबते देख करमरी के ग्रामीण बचा लिया। तीसरा बच्चा घटनास्थल से गायब है। पुलिस दो बच्चों के साथ तीसरे की तलाश की कर रही है, जिससे पता चल सके कि डूबने वाले दो बच्चे कोन हैं। वहीं, परपा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को केन्द्रीय विद्यालय के 11वीं कक्षा के छह बच्चे कुड़कानार घाट पर नहाने के लिए पहुंचे थे। नहाते समय अधिक बहाव के चलते दो बच्चे नीलेश (16) व वेद प्रकाश (16) के डूबने की खबर है।