21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंद्रावती नदी में बहे 4 बच्चे, तलाश जारी

तीनो बच्चों नहाते समय गहरे पानी में चले गए थे, जहां दो बच्चों के गहरे पानी में डूबने की खबर है। तीसरे बच्चे को डूबते देख करमरी के ग्रामीण बचा लिया। तीसरा बच्चा घटनास्थल से गायब है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kanchan Jwala

Oct 05, 2015

river

sunk into innocent

जगदलपुर.
इंद्रावदी नदी में रविवार की दोपहर अलग-अलग जगहों पर चार बच्चों के डूबने की खबर प्रकाश में आई है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुराना पुल के घाट पर तीन लड़के तेजू राव (17), प्रदीप (10) और भोलाशंकर (15) दोपहर करीब 2 बजे नहाने गए थे। तेजू राव और भोलाशंकर डोंगरीपारा के निवासी हैं, वहीं प्रदीप (उर्फ) मोन्टू संजय गांधी वार्ड का निवासी है।


तीनो बच्चों नहाते समय गहरे पानी में चले गए थे, जहां दो बच्चों के गहरे पानी में डूबने की खबर है। तीसरे बच्चे को डूबते देख करमरी के ग्रामीण बचा लिया। तीसरा बच्चा घटनास्थल से गायब है। पुलिस दो बच्चों के साथ तीसरे की तलाश की कर रही है, जिससे पता चल सके कि डूबने वाले दो बच्चे कोन हैं। वहीं, परपा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को केन्द्रीय विद्यालय के 11वीं कक्षा के छह बच्चे कुड़कानार घाट पर नहाने के लिए पहुंचे थे। नहाते समय अधिक बहाव के चलते दो बच्चे नीलेश (16) व वेद प्रकाश (16) के डूबने की खबर है।