
पिता-पुत्र बन गए थे एक-दूसरे के खून के प्यासे, जमीन विवाद पर रिश्ता हुआ तार-तार
पुत्र को जमीन का हिस्सा मांगना पड़ गया भारी, खून के प्यासे पिता ने बेरहमी से उतारा मौत के घाट
पिता-पुत्र बन गए थे एक-दूसरे के खून के प्यासे, जमीन विवाद पर रिश्ता हुआ तार-तार, पढ़ें खबर
दंतेवाड़ा. जिला मुख्यालय के कुआकोंडा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में पिता और पुत्र के रिश्ते भी तार-तार होते नजर आ रहे है। बुधवार को हुआ विवाद सिर्फ आपसी जमीन का हिस्सा मांगने का था। जो पिता और पुत्र के बीच खूनी संघर्ष में बदल गया। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से आरोपी पिता लखमा सोढ़ी अपने पुत्र जोगा सोढ़ी के साथ घरेलू जमीन को लेकर विवाद करते रहते थे, लेकिन विवाद तब ज्यादा बढ़ गया जब दोनों ही इस मामले को लेकर एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गए।
जमीन विवाद का मामला पकड़ा तूल
मामला कुआकोंडा थाना क्षेत्र के हलवारास गांव का बताया जा रहा है। पिता और पुत्र के बीच शुरू हुआ मामूली विवाद कब खूनी संघर्ष में बदल गया यह कोई नहीं समझ सका। दोनों ही आपस में इस मसले को लेकर एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गए। फिर जब विवाद बढ़ा तो आरोपी लखमा सोढ़ी अपने सगे पुत्र जोगा सोढ़ी को घर पर रखे तीर निकाल कर सीधे पुत्र पर वार कर दिया। जिससे पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया और नीचे जमीन पर गिर पड़ा। जिसके कुछ ही देर बाद पिता ने फिर से कुल्हाड़ी से पुत्र पर वार किया। इस वार के बाद पुत्र ने दम तोड़ दिया।
आरोपी पिता ने खुद को किया समर्पण
पिता-पुत्र के बीच शुरू हुआ यह खूनी संघर्ष के बाद आक्रोशित पिता ने पहले तो खुद के सगे पुत्र पर तीर व कुल्हाड़ी से निशाना साधकर पुत्र को मौत के घाट उतार दिया। फिर जीत मनाने के बजाय वह सीधे ही कुआकोंडा थाना पहुंचकर खुद को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। यह मामला कुआकोंडा थाना क्षेत्र के ग्राम हलवारास का होना बताया जा रहा है। मामला सिर्फ जमीन विवाद का ही था, लेकिन पिता ने ही पुत्र की बेरहमी से हत्या कर दी।
बताया जा रहा है लखमा ने तीन शादिया की है। जमीन का हिस्सा पहले और तीसरी पत्नी के बेटों को दे दिया। जोगा ने जब अपना हिस्सा मांगा तो उस पर हमला कर दिया। पुलिस गुरूवार की दोपहर बाद गांव पहुंची। शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाया। इधर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थाना प्रभारी डीके बरुआ ने घटना की पुष्टि की है।
Published on:
09 Nov 2017 11:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्तर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
