25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: छत्तीसगढ़ का बेटा म्युथाई चैंपियनशिप थाइलैंड में जीता गोल्ड मैडल, देखें तस्वीरें…

CG News: विश्व म्युथाई चैंपियनशिप में 25 सदस्यीय दल में 17 खिलाडियों में छत्तीसगढ़ से एकमात्र खिलाड़ी युवराज सिंह ने अपने उम्र ( 14 – 15 ) एवं वजन ( 81+ ) वर्ग में खेलते हुए गोल्ड मैडल अपने नाम किया।

2 min read
Google source verification

बस्तर

image

Love Sonkar

Sep 20, 2024

CG news

CG News: विश्व म्युथाई चैंपियनशिप में 25 सदस्यीय दल में 17 खिलाडियों में छत्तीसगढ़ से एकमात्र खिलाड़ी युवराज सिंह ने अपने उम्र ( 14 – 15 ) एवं वजन ( 81+ ) वर्ग में खेलते हुए गोल्ड मैडल अपने नाम किया।

CG news

कोच अब्दुल मोईम ने इस विषय पर आगे जानकारी देते हुए बताया कि वर्ल्ड म्यू थाई चेम्पियनशिप में 140 देश के 4300 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

CG news

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि म्यू थाई के अंतर राष्ट्रीय अध्यक्ष टप कसो एवं स्टिफान फॉक्स अंतर राष्ट्रीय सेकेटरी जनरल के हाँथों युवराज सिंह को गोल्ड मैडल पहनाया गया।

CG news

दूरस्थ बस्तर अंचल से विगत सात वर्षो से अपने वजन वर्ग में म्युथाई चैंपियन जगदलपुर निवासी 15 वर्षीय युवराज सिंह भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए भारत छत्तीसगढ़ बस्तर का नाम विश्व पटल स्थापीत किया।

CG news

युवराज सिंह बस्तर संभाग का पहला खिलाड़ी है जो यूरोपियन कंट्री में भारत का प्रतिनिधित्व किया ।

CG news

बस्तर का बेटा युवराज सिंह विश्व म्युथाई चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए बैंकाक थाइलैंड में गोल्ड मैडल किया अपने नाम