8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान दाना का छत्तीसगढ़ में असर, बस्तर में 2 दिन होगी बरसात, 5 नवंबर के बाद गिरेगा रात का पारा

Cyclone Dana: अगले 2 दिन बस्तर संभाग के एक दो स्थानों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। वहीँ प्रदेश के बाकी जिलों में मौसम ड्राई रहेगा।

2 min read
Google source verification
Cyclonic Dana

Cyclone Dana: छत्तीसगढ़ के दाना महाचक्रवात के असर से अगले 2 दिन बस्तर संभाग के एक दो स्थानों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। वहीँ प्रदेश के बाकी जिलों में मौसम ड्राई रहेगा।

Cyclone Dana: बता दें की मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में अगले 2-3 दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव के आसार नहीं है, 5 नवंबर के बाद रात के तापमान में 3 डिग्री तक गिरावट आ सकती है।

यह भी पढ़ें;CG News: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में दिलाई गई शपथ, CM साय ने मंच से किया हितग्राहियों को सामग्री का वितरण

Cyclone Dana: सबसे अधिक बीजापुर में पानी बरसा

Cyclone Dana: आपको बता दें कि बस्तर संभाग के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई। सबसे अधिक बीजापुर में 50 मिलीमीटर पानी बरसा। वहीं राजनांदगांव सबसे गर्म रहा यहां अधिकतम तापमान 35.5°C रहा। वहीं सबसे ठंडा अंबिकापुर रहा यहां न्यूनतम तापमान 14.9°C रिकार्ड किया गया।

रायपुर में ऐसा रहेगा मौसम

वही काश बात यह है की रायपुर प्रदेश में आज मौसम साफ रहेगा। दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। शुक्रवार को मौसम साफ रहा, जिसके कारण गर्मी और उमस महसूस होती रही। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री रहा जो औसत से 4.3 डिग्री अधिक था। वहीं रात का तापमान 21.2 डिग्री रहा जो सामान्य से 1.3 डिग्री अधिक था।

राजनांदगांव में 35.5 डिग्री, रायपुर में 35.2, बालोद में 35.4, बिलासपुर में 34.2, मुंगेली में 35.2, कोरबा में 34.5, सरगुजा में 33.8 बलरामपुर में 33.6 और जशपुर में 33.01 डिग्री अधिकतम तापमान रहा।