ग्राम पटेल की हत्या में शामिल थे ये नक्सली, चढ़ गए पुलिस हत्थे
नक्सल विरोधी अभियान के तहतï पुलिस ने फरसपाल इलाके से तीन नक्सलियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। इन तीनों के खिलाफ छग जनसुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस ने फरसपाल इलाके से तीन नक्सलियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्त में आए नक्सलियों में कटिया भोगामी गायतापारा मिड़कुलनार,भुनेश्वर भोगामी और अर्जुन भोगामी गायतापारा केशापुर के रहने वाले हैं। डीआरजी व फरसपाल थाने के संयुक्त अभियान में ये तीनों नक्सली पकड़े गए।
पुलिस के मुताबिक तीनों विगत चार वर्ष से नक्सली के प्रतिबंधित संगठन दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संघ से जुड़े थे। कटिया भोगामी मिडकुलनार के ग्राम पटेल मोतीराम की हत्या में शामिल रहा है।
तीनों नक्सली, नक्सली संजय के लिए व्यवसायियों, ट्रैक्टर मालिकों से पैसा उगाही करते थे। इन तीनों के खिलाफ छग जनसुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।