23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिया से निकासी बंद  20 किसानों की फसल डूबी

एनएच 30 पर पंडरीपानी व डिमरापाल के बीच स्थित पुलिया का निकासी द्वार बंद होने से बारिश के पानी की निकासी नहीं होने से 20 किसानों के खेतों में लबालब पानी भर गया है।

2 min read
Google source verification

image

Ajay Shrivastava

Jul 03, 2016

problem in Jandarshan

problem in Jandarshan

जगदलपुर.
एनएच 30 पर पंडरीपानी व डिमरापाल के बीच स्थित पुलिया का निकासी द्वार बंद होने से बारिश के पानी की निकासी नहीं होने से 20 किसानों के खेतों में लबालब पानी भर गया है। इससे कई किसानों का तैयार पलहा व कुछ का रोपा तीन दिन से पानी में डूबने से बर्बाद हो गया है।


वहीं प्रभावित किसानों ने कहा कि कलक्टर जनदर्शन में इस समस्या को लेकर शिकायत की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से यह स्थिति हुई है। बताया जाता है कि पुलिया के एक छोर पर नर्सिंग होम का निर्माण कार्य चल रहा है। मुरूम आदि से रास्ते को ऊंचा किए जाने से पानी सड़क से होकर बह रहा है।


वहीं पलहा चौपट होने से किसानों के माथे पर बल पड़ गया है। शनिवार को किसानों ने पुलिया के निकासी द्वार को खोलवाने के लिए निर्माणधीन नर्सिंग होम के संचालक मनीष बंसल से गुहार की। इसके बाद पंडरीपानी पंचायत भवन में तहसीलदार गीता रायस्त, सरपंच व ग्रामीणों की मौजूदगी में हुई वार्ता में मनीष बंसल ने पानी निकासी के लिए 6 फीट चौड़ी पक्की नाली बनाने का लिखित आश्वासन दिया।


जनदर्शन में शिकायत

किसानों ने कहा जनदर्शन में कलक्टर से 21 सितम्बर 2015 व 29 जून 2016 को पुलिया की बंद नाली खोलने की गुहार लगाई थी। इसके बाद भी प्रशासन ने इस मामले पर लापरवाही बरती।


यह है मामला

पंडरीपानी व डिमरापाल के बीच एनएच 63 में पुलिया के सामने नर्सिंग होम निर्माणधीन है। इसके निर्माण के लिए जमीन को मुरुम डालकर ऊंचा किया गया है और खेत नीचे है। इससे पुलिया का निकासी मार्ग बंद हो गया है और खेत का पानी सड़क से होकर दूसरी ओर निचले खेत में भर

रहा है।


गीता रायस्त, तहसीलदार :
पटवारी को सीमांकन के लिए भेजा जाएगा। जो किसान प्रभावित हुए हैं उनकों मुआवजा दिया जाएगा।


हरिशंकर कश्यप, ग्रामीण :
मैने डेढ़ एकड़ खेत में फसल बोया था। साल में एक ही फसल लेते हैं वह भी पानी में डूब जाने से बर्बाद हो गया।


डोगू राम, ग्रामीण
: मेरा पांच एकड़ में धान का रोपा प्रभावित हुआ हैं। प्रशासन से शिकायत की थी, लेकिन किसी ने भी इसकी सुध नहीं ली।

ये भी पढ़ें

image