वहीं पलहा चौपट होने से किसानों के माथे पर बल पड़ गया है। शनिवार को किसानों ने पुलिया के निकासी द्वार को खोलवाने के लिए निर्माणधीन नर्सिंग होम के संचालक मनीष बंसल से गुहार की। इसके बाद पंडरीपानी पंचायत भवन में तहसीलदार गीता रायस्त, सरपंच व ग्रामीणों की मौजूदगी में हुई वार्ता में मनीष बंसल ने पानी निकासी के लिए 6 फीट चौड़ी पक्की नाली बनाने का लिखित आश्वासन दिया।