स्टेशन मास्टर सुनील कुमार ने रेलवे स्टेशन में पानी की दिक्कत व रात में असुरक्षा की स्थिति से अवगत कराया। इस पर उन्होंने इस दिशा में डीआरएम से चर्चा की बात कही। मालूम हो कि किरंदुल से आमागुड़ा तक 150 किलोमीटर रेल लाइन दोहरीकरण के चलते इस सेक्शन के पांच छोटे स्टेशनों को अपग्रेड किया जा रहा है। इसमें डिलमिली, आरापुर, तोकापाल, सेमरा व आमागुड़ा शामिल हैं।