16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्साईज ड्यूटी के विरोध में सराफा कारोबारियों का शहर बंद

एक्साईज ड्यूटी के विरोध में सराफा कारोबारियों का शहर बंद। मेन रोड सहित मुख्य बाजारों में बंद का खासा असर रहा। संजय बाजार में बंद का असर कम रहा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ajay Shrivastava

Mar 17, 2016

jagdalpur band

exicise duty protest

जगदलपुर.
सराफा व्यापारियों के बंद का मिला जुला असर नजर आया। बंद को बस्तर चेंबर आफ कामर्स ने अपना समर्थन किया है। मेन रोड सहित मुख्य बाजारों में बंद का खासा असर रहा।


चौक-चौराहों की दुकानों पर ताले अटके रहे

शहर बंद के चलते सुबह से ही मेन रोड़, चौक-चौराहों की दुकानों पर ताले अटके रहे। कुछ दुकानें सुबह खुली हुई थीं उन्हें भी कार्यकर्ता बंद करने की अपील करते रहे। बंद से हांलाकि आवश्यक सेवाओं को मुक्त रखा गया है।


एक्साइज डयूटी लगाने के निर्णय को वापस लेने की मांग

ज्ञात हो केन्द्रीय बजट में जेवर पर एक प्रतिशत एक्साइज डयूटी लगाने के निर्णय को वापस लेने की मांग को लेकर दो मार्च से सराफा कारोबारी हड़ताल कर रहे हैं। संजय बाजार में बंद का असर कम रहा। शाक- सब्जियों की बिक्री होती रही।