विधायक बाफना सुबह राजेंद्र नगर व गंगानगर वार्ड के दौरे पर गंगानगर वार्ड में वर्षों से अधूरी एक पुलिया को देखकर वे परेशान हुए। यह पुलिया कई वर्षों से स्वीकृत है बावजूद वहां एक ईंट तक नहीं धरी गई थी। पुलिया नहीं होने से एक गली का पूरा आवागमन प्रभावित हो रहा है। इस पुलिया को बनाने को पार्षद को कहा है। इसके अलावा दोनों वार्ड में आंगनबाड़ी, सामुदायिक भवन व बिजली के खंभे लगाए जाने भी पहल करने जनप्रतिनिधियों ने दबाव बनाया।