26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिता ने की दूसरी शादी, स्कूल ने थमाई टीसी, एमएलए देंगे राहत

विधायक आपके द्वार में अपनी समस्या को लेकर नानी के साथ पहुंचा आवेदक,जनप्रतिनिधियों ने गंगानगर व राजेंद्र नगर का दौरा किया

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ajay Shrivastava

Jun 15, 2016

Visited Rajendra Nagar

MLA your door

जगदलपुर.
15 जून गुरुवार को विद्यालयों के ताले खुलेंगे। सभी विद्यार्थी अपनी कक्षाओं की ओर जाने के लिए लपकेंगे। हर विद्यार्थी की तरह शेख शाहिद भी बीते छह साल तक इसी समय सारिणी के अनुसार स्कूल जाया करता था।


लेकिन यह नया सत्र उसके लिए दुखदायी साबित होगा। वह स्कूल नहीं जा पाएगा। इसकी वजह यह नहीं कि उसका दिल पढ़ाई से उचट गया है। वास्तविक कारण है कि दीप्ति कान्वेंट स्कूल ने उसे गर्मियों की छुट्टियों के पहले टीसी थमा दी है।


दीप्ति कान्वेंट में कक्षा छठवीं के इस छात्र शेख शाहिद को टीसी थमाने के पीछे जो वजह बताई है वह चौकाने वाली है। स्कूल प्रबंधन ने शाहिद से कहा कि उसके पिता शेख मेनाज अहमद ने दूसरी शादी कर ली है।


वह उसकी पढ़ाई का खर्च उठा पाने में असमर्थ हैं इस वजह से शाहिद की पढ़ाई बीच में ही खत्म कर दी जाए। यह वाकया सांसद दिनेश कश्यप और विधायक संतोष बाफना के सामने तब आया जब वे गंगानगर वार्ड पहुंचे थे। यहां शेख शाहिद अपनी नानी मालती के साथ उनसे मिला। विधायक बाफना ने जिला शिक्षा अधिकारी को पहल करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कारण का भी पता लगाएं व उसकी शिक्षा की उचित व्यवस्था करें।


पुलिया, सामुदायिक भवन व बिजली भी

विधायक बाफना सुबह राजेंद्र नगर व गंगानगर वार्ड के दौरे पर गंगानगर वार्ड में वर्षों से अधूरी एक पुलिया को देखकर वे परेशान हुए। यह पुलिया कई वर्षों से स्वीकृत है बावजूद वहां एक ईंट तक नहीं धरी गई थी। पुलिया नहीं होने से एक गली का पूरा आवागमन प्रभावित हो रहा है। इस पुलिया को बनाने को पार्षद को कहा है। इसके अलावा दोनों वार्ड में आंगनबाड़ी, सामुदायिक भवन व बिजली के खंभे लगाए जाने भी पहल करने जनप्रतिनिधियों ने दबाव बनाया।