24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking: ग्रेहाउण्ड्स का सर्जिकल ऑपरेशन, टॉप लीडर्स समेत 24 नक्सली ढेर

ओडिशा के मलकानगिरी जिले के बेजांगी क्षेत्र में आंध्र ग्रेहाण्ड्स व विशाखापटनम आर्म्ड स्पेशल पार्टी ने संयुक्त ऑपरेशन में शीर्ष नक्सली नेता गजराला रवि, चलपथी, वेंकटारमन्ना समेत 24 नक्सलियों को मार गिराया है।

2 min read
Google source verification

image

Ajay Shrivastava

Oct 24, 2016

shootout between police and naxal

shootout between police and naxal

जगदलपुर. ओडि़शा-सीमांध्र सीमा क्षेत्र में 24 अक्टूबर की सुबह नक्सलियों से मुठभेड़ में फोर्स को बड़ी सफलता मिली है। ओडिशा के मलकानगिरी जिले के बेजांगी क्षेत्र में ओडिशा पुलिस, आंध्रा ग्रेहाण्ड्स व विशाखापटनम आर्म्ड स्पेशल पार्टी ने संयुक्त ऑपरेशन में शीर्ष नक्सली नेता गजराला रवि, चलपथी, वेंकटारमन्ना समेत 24 नक्सलियों को मार गिराया है।

यह जानकारी आ रही है, वहां नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी मेम्बर व शीर्ष नक्सली नेता जी रामकृष्णा उर्फ आरके भी मौजूद था लेकिन वह अन्य नक्सली नेताओं के साथ भागने में सफल हे गया। घटनास्थल से अब तक 17 पुरूष व 7 महिला नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। इस ऑपरेशन में ग्रेहाउण्ड्स के दो जवान घायल हुए हैं, जिन्हें हेलीकाप्टर से विशाखापटनम ले जाया गया है।

एसपी शर्मा ने बताया, इंटलीजेंस ने शीर्ष नक्सली गजराला रवि के नेतृत्व में बड़े नक्सली नेताओं की बैठक में शामिल होने की जानकारी दी थी। गणेश, आनंद, उदय पिता मल्लाह, चिट्याल, सुरेश बंगाली, अनिल समेत अन्य बड़े नेताओं की मौजूद होने की पुख्ता सूचना थी।

इस पर 23 अक्टूबर की शाम को ही पार्टी को इस ओर ऑपरेशन पर भेजा गया था। सोमवार की सुबह तड़के चार बजे जिस समय फोर्स वहां पहुंची नक्सली बैठक के बाद आराम कर रहे थे। वहां करीब 50-60 नक्सली मौजूद थे।

करीब तीन घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद बीस से अधिक नक्सलियों के मारे जाने व फोर्स को भारी पड़ता देख अन्य नक्सली वहां से भाग खड़े हुए। आमतौर पर नक्सली अपने साथियों के शव को भी उठा ले जाते हैं पर ग्रेहाण्ड्स के अचानक हमले से भौचक्के नक्सलियों का यह मौका नहीं मिला।

गजराला रवि, चलपथी मारे गए, 20-20 लाख का था ईनाम
मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शव मलकानगिरी लाए जा रहे हैं। अब तक छह नक्सलियों की शिनाख्त की जा चुकी है। इसमें गजराला रवि, चलपथी एलियास उर्फ अप्पा राव उर्फ उर्फ चित्तौर,व उसकी पत्नी अरुणा, बकुटी वेंकट रमन्ना मूर्ति, बेंगाल सुरेश, दया उर्फ नालगोण्डा के अलावा मुन्ना की शिनाख्त की गई है।

मुन्ना को टॉप लीडर जी रामकृष्ण एलियास का बेटा बताया जा रहा है। हालांकि उसका शव बरामद नहीं हुआ है। गजराला रवि नक्सलियों के आंध्रा-ओडिशा बार्डर स्पेशल जोन कमेटी सेकेट्री था। चलपथी एलियास ईस्ट डिविजन का सेकेट्री था।

दोनों पर बीस-बीस लाख रुपए का ईनाम पुलिस ने रखा था। चलपथी की पत्नी अरुणा कोरापुट-श्रीकाकुलम डिविजन कमेटी की डिप्टी कमाण्डर थी। इस पर पांच लाख रुपए का ईनाम था।

भारी मात्रा में हथियार व सवा दो लाख नगद बरामद
मौकास्थल से तीन एके 47 राइफल, 3 एसएलआर, 1 इंसास, एक 303 राइफल, एक एसबीएमएलए एक तमंचा, दो किट बैग, एक लैपटॉव व 2 लाख 16 हजार रुपए नगद बरामद किया गया है। अन्य शवों की शिनाख्त की जा रही है। यह बात सामने आ रही है मारे गए नक्सलियों में कई बड़े नक्सली नेता शामिल हैं।

राज्यों की समन्वय बैठक का परिणाम
हाल ही में बस्तर आईजी एसआरपी कल्लूरी की पहल पर ओडिशा के कोरापुट में ओडिशा, सीमांध्र, तेलांगाना व छत्तीसगढ़़ राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई थी। इस बैठक में नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त ऑपरेशन की रणनीति बनाई गई थी। सोमवार को हुए ऑपरेशन को इस बैठक से जोड़कर देखा जा रहा है।