19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनप्रतिनिधियों ने नक्सल विरोधी ललकार रैली से बनाई रखी दूरी

ललकार रैली में संभाग भर के लोगों को जुटाने की कवायद में जनप्रतिनिधियों की गैर मौजूदगी चर्चा का सबब बनी रही। रैली स्थल पर सांसद, शिक्षा मंत्री सहित सातों जिला पंचायत अध्यक्ष न तो मंच पर न ही रैली में शामिल हुए।

2 min read
Google source verification

image

Ajay Shrivastava

Sep 17, 2016

bike railly

naxal protest

जगदलपुर.
संभाग मुख्यालय में नक्सलियों के खिलाफ आयोजित ललकार रैली
में जनप्रतिनिधियों की गैर मौजूदगी चर्चा का सबब बनी रही। रैली स्थल पर सांसद दिनेश कश्यप, विक्रम उसेंडी, शिक्षा मंत्री व नारायणपुर विधायक केदार कश्यप, वन मंत्री व बीजापुर विधायक महेश गागड़ा समेत विधायकों जिनमें कवासी लखमा, देवती कर्मा, दीपक बैज, लखेश्वर बघेल, मोहन मरकाम, संतराम नेताम, संतोष बाफना सहित सातों जिला पंचायत अध्यक्ष न तो मंच पर न ही रैली में शामिल हुए। यहां तक कि जिला प्रशासन ने भी इससे परे रहना ही ठीक समझा। इससे पहले भी आत्मसमर्पण, नक्सलियों के विवाह आयोजन, एक शाम शहीदों के नाम जैसे आयोजनों में भी कमोबेश यही नौबत नजर आई थी।


बाईक रैली
निकालकर नक्सलियों के खिलाफ नारे लगाए

संभाग मुख्यालय में नक्सलियों के खिलाफ आयोजित ललकार रैली
में संभाग से आए करीब 20 हजार लोगों ने दंतेश्वरी मंदिर से बाईक रैली
निकालकर नक्सलियों के खिलाफ नारे लगाए। इस रैली में बड़े-बुर्जुग, स्कूली
बच्चे, आदिवासी समाज सहित 20 से अधिक समाजिक संगठनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा
लिया। इन संगठनों, स्कूली छात्रों व गांव से आए ग्रामीणों ने हाथों में
तख्ती लिए नक्सलियों के खिलाफ नारे लगाए व जमकर नारेबाजी की। रैली सुबह 11
बजे दंतेश्वरी मंदिर से संजय मार्केट, शहीद पार्क, चांदनी चौक होते हुए,
हाथ मैदान पहुची। नक्सलवाद के खिलाफ इस लड़ाई में युवाओं में भी शामिल
भारी आक्रोश दिखाई पड़ रहा था।


शामिल हुए

विभिन्न इलाके से आए ग्रामीण, सर्व समाज, मुस्लिम, ईसाई, जैन समाज, आंध्र समाज, ब्राह्मण व अन्य समाज, बस्तर चेंबर, बस्तर परिवहन संघ सहित 50 से अधिक धार्मिक, सामाजिक, व्यवसायिक संगठन के लोग शामिल हुए थे।


खास बातें

रैली में शामिल होने स्कूल-कालेजों में अवकाश कर विद्यार्थियों को पहुंचाया गया। रैली के दौरान यातायात व्यवस्था गड़बड़ा जाने से आम शहरियों को घंटों जाम में फंसे रहे।0 लालबाग, इंदिरा स्टेडियम, धरमपुरा कालेज के मैदानों में ग्रामीणों को पहुंचाने वाहनों की व्यवस्था रही।0 रैली के बहाने शहर पहुंचे युवा बाजार, टाकिज, होटल व गुमटियों में ही रुककर वापस हो लिए।

ये भी पढ़ें

image