संभाग मुख्यालय में नक्सलियों के खिलाफ आयोजित ललकार रैली
में जनप्रतिनिधियों की गैर मौजूदगी चर्चा का सबब बनी रही। रैली स्थल पर सांसद दिनेश कश्यप, विक्रम उसेंडी, शिक्षा मंत्री व नारायणपुर विधायक केदार कश्यप, वन मंत्री व बीजापुर विधायक महेश गागड़ा समेत विधायकों जिनमें कवासी लखमा, देवती कर्मा, दीपक बैज, लखेश्वर बघेल, मोहन मरकाम, संतराम नेताम, संतोष बाफना सहित सातों जिला पंचायत अध्यक्ष न तो मंच पर न ही रैली में शामिल हुए। यहां तक कि जिला प्रशासन ने भी इससे परे रहना ही ठीक समझा। इससे पहले भी आत्मसमर्पण, नक्सलियों के विवाह आयोजन, एक शाम शहीदों के नाम जैसे आयोजनों में भी कमोबेश यही नौबत नजर आई थी।