मेन रोड़ में अतिक्रमण हटाने को लेकर मंगलवार को कुछ अलग ही नजर दिखा।
यहां प्रशासन की जगह मेन रोड के व्यापारी खुद से अतिक्रमण हटाने में काफी
तेजी से जुटे नजर आए
. मेन रोड़ में अतिक्रमण हटाने को लेकर मंगलवार को कुछ अलग ही नजर दिखा। यहां प्रशासन की जगह मेन रोड के व्यापारी खुद से अतिक्रमण हटाने में काफी तेजी से जुटे नजर आए, बताया जा रहा है अतिक्रमण हटाने में आई यह तेजी विधायक के ना का असर है।
हर दिन की तरह यहां मंगलवार को भी प्रशासन की जेसीबी अतिक्रमण हटाने के काम में लगी रही। लेकिन इसके साथ ही व्यापारी भी अपनी दुकान में तय सीमा तक अतिक्रमण हटाने में लगे रहे।
मालूम हो कि प्रशासन के बार बार अल्टीमेटम देने के बाद भी मेन रोड के व्यापारियों ने अतिक्रमण हटाने को लेकर दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। प्रशासन के अतिक्रमण से बेफिक्र मेन रोड़ के व्यापारी के दुकानो पर जब शनिवार को प्रशासन की जेसीबी चली तो मदद के लिए विधायक के पास पहुंचे थे।
लेकिन वहां भी कोई मदद नहीं मिली, उल्टे विधायक ने खुद के अतिक्रमण हटाने की बात कही। आखिरकार विधायक की ना के बाद मंगलवार को अतिक्रमण हटाने के काम में तेजी दिखी, यहां कई दुकानों के मालिक खुद ही अतिक्रमण हटाते नजर आए।