पाठ्यक्रमों सहित प्रतियोगी परीक्षाओं 200 प्रकाशकों की किताबें शामिल की गई हैं। सुविधा के लिए शिक्षक भी होंगे। ई-लर्निंग सेंटर एनएमडीसी और सीएसआर की मद से स्वीकृत है। इस डिजिटल लाइब्रेरी को कॉपी-किताब डॉट कॉम बेंगलूरु ने बनाया है। मॉडल स्कूल के अविनाश पानीग्राही का कहना था कम्प्यूटर पर पुस्तकें पढऩा अच्छा लग रहा है। इससे पढऩे और नोट्स बनाने में आसानी होगी। सीईओ समीत वर्मा ने बताया, इसे यूज करना आसान है। माउस क्लिक करते ही पेजेस ओपन होते चले जाएंगे। इससे नोट्स तैयार कर सकते हैं, प्राप्त कंटेंटे अंडरलाइन की जा सकती।