19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्य की पहली डिजिटल लाइब्रेरी की सौगात

ई-लर्निंग सेंटर एनएमडीसी और सीएसआर की मद से स्वीकृत है। इस डिजिटल लाइब्रेरी को कॉपी-किताब डॉट कॉम बेंगलूरु ने बनाया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kanchan Jwala

Jun 22, 2015

 E-Library

E-Library

जगदलपुर.
स्कूल स्तर की राज्य की पहली डिजिटल लाइब्रेरी (ई-लर्निंग सेंटर) की सौगात स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने बस्तर को 21 जून को दी। उन्होंने कहा कि बस्तर के शालेय बच्चों के सामने कुछ कारणों से हर सत्र में पुस्तकें समस्या बन जाती हैं, पर सेंटर के शुरू होने ये पुस्तकों की कमी बीते दिनों की बात हो जाएगी। सेंटर में 20 कम्प्यूटर और एक सर्वर सिस्टम है।


पाठ्यक्रमों सहित प्रतियोगी परीक्षाओं 200 प्रकाशकों की किताबें शामिल की गई हैं। सुविधा के लिए शिक्षक भी होंगे। ई-लर्निंग सेंटर एनएमडीसी और सीएसआर की मद से स्वीकृत है। इस डिजिटल लाइब्रेरी को कॉपी-किताब डॉट कॉम बेंगलूरु ने बनाया है। मॉडल स्कूल के अविनाश पानीग्राही का कहना था कम्प्यूटर पर पुस्तकें पढऩा अच्छा लग रहा है। इससे पढऩे और नोट्स बनाने में आसानी होगी। सीईओ समीत वर्मा ने बताया, इसे यूज करना आसान है। माउस क्लिक करते ही पेजेस ओपन होते चले जाएंगे। इससे नोट्स तैयार कर सकते हैं, प्राप्त कंटेंटे अंडरलाइन की जा सकती।

ये भी पढ़ें

image