20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुकान में सामान के साथ प्रतिबंधित पॉलीथिन फ्री

पॉलीथिन से पर्यावरण को होने वाले नुकसान को देखते हुए राज्य सरकार ने इसे प्रतिबंधित किया है। फिर भी खुलेआम दुकानों पर सामान पॉलीथिन में मिल रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Ajay Shrivastava

Feb 29, 2016

Sanjay market polythene case

Store with accessories banned polythene free

जगदलपुर.
पॉलीथिन से पर्यावरण को होने वाले नुकसान को देखते हुए राज्य सरकार ने इसे प्रतिबंधित किया है। फिर भी खुलेआम दुकानों पर सामान पॉलीथिन में मिल रहे हैं।


पर्यावरण के खतरे को देखते हुए लगाई गई रोक बेअसर

गौरतलब है कि ग्रीन ट्रिब्यूनल ने प्रतिबंध लगाने के लिए राज्य सरकार को निर्देश दिए थे। जिसका पालन दो से तीन माह किया गया, लेकिन एस साल से यह सिलसिला फिर से जारी है। पर्यावरण विभाग ने समय-समय पर नगर निगम सहित दुकानदारों पर पॉलीथिन पर खरीदी-बिक्री पर रोक लगाने की कार्रवाई की लेकिन लगातार निगरानी नहीं किए जाने से प्रतिबंधित स्थायी नहीं हो पाया।


कागज की थैली प्रयोग के निर्देश

पॉलीथिन के दुष्परभाव को देखते हुए दुकानदारों को कागज की थैली में सामान देने के निर्देश दिए गए थे। वहीं दुकानदारों का कहना है यह आसानी से नहीं मिल रहा है इसलिए मजबूरी में पॉलिथीन में सामान दे रहें हैं। रविवार को पत्रिका ने बाजार पहुंचकर विभागों के दावों की हकीकत टटोली। पॉलीथिन विक्रेता न केवल इसे बेच रहे थे, बड़ी आसानी से बाजार के हर दूसरे दुकानों में सामान देने के काम में लिया जा रहा है।


आसानी से मिल रही दुकानों पर

शहर के बड़े दुकान से लेकर छोटे खोमचे वालों के पास यह आसानी से मिल जाती है। सामान लेने पर दुकानदार पॉलीथिन में ही दे रहें हैं। कई बार शिविर लगाकर इसके नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। यह प्रभावी नहीं हो सका।


समय-समय पर दुकानों पर छापेमारी की जाती है

पॉलीथिन पर रोक लगाने के लिए समय-समय पर दुकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की जाती है। पिछले माह भी बड़ी कार्रवाई करते भारी मात्रा में पॉलीथिन जब्त करने के साथ जुर्माना भी लगाया गया था। आगे भी इसके खिलाफ अभियान चलाया जाता रहेगा।


केस 1

ये भी पढ़ें

image
संजय बाजार में सब्जी विक्रेता के पास पहुंचे ग्राहक ने सब्जी खरीदी। वह अपने साथ थैली नहीं लाया था। दुकानदार से जब उसने यह बात कही तो उसने टोकरी के नीचे से पॉलीथिन निकाला और उसमें सब्जी पैक कर ग्राहक को थमा दी। हर दूसरे दुकान में यहीं नजारा था।

संबंधित खबरें


केस 2

बाजार का प्रतिष्ठित होटल में ग्राहक ने समोसे की मांग की। ने पहले समोसे को कागज की पुडिय़ा में बांधा और उसे ग्राहक की ओर बढ़ा दिया। ग्राहक ने बैग नहीं होने की बात कही। दुकानदार ने पॉलीथिन की थैली निकालकर उसमें समोसा की पुडिय़ा सरका दी और ग्राहक को थमा दी।

ये भी पढ़ें

image