बस्तर मंे राम भी वनवास के दौरान रहे थे, यहां के जंगलों में कांटे नहीं है, इसलिए आदिवासी भी नंगे पैर जंगलों में आराम से घूम लेते हैं। हमें पर्यटन के मानचित्र में बस्तर को लाना है और इसका प्रचार हमें शांत बस्तर के रूप में करना है। विधायक संतोष बाफना ने कहा कि बस्तर को हब के रूप में विकसित करना है। जो भी संभावनाएं हमारे पास है उन्हे विकसित करना जरूरी है। इस अवसर पर बीजेपी जिला अध्यक्ष बैदू राम कश्यप, पूर्व महापौर किरण देव, पर्यटन अधिकारी अजय श्रीवास्तव, उमाकांत, बीजय राम आदि उपस्थित थे। संचालन धर्मेंद्र ठाकुर, करमजीत कौर ने किया।