16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सबसे सुंदर व अनोखा है हमारा बस्तर

बस्तर में प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ आदिवासी संस्कृति और परंपरा है जो आज विश्व को आकर्षित कर रहा है। विश्व में एेसे कई देश है जिन्होंने प्रचार के दम पर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित है

2 min read
Google source verification

image

Ajay Shrivastava

Sep 29, 2016

three-day event

three-day event

जगदलपुर.
बस्तर में प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ आदिवासी संस्कृति और परंपरा है जो आज विश्व को आकर्षित कर रहा है। विश्व में एेसे कई देश है जिन्होंने प्रचार के दम पर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित है, हमारा बस्तर उससे कहीं सुंदर है, हमें बस बस्तर को पर्यटन की दृष्टि से मानचित्र पर लाना जरूरी है, यह बाते मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने पर्यटन दिवस के समापन अवसर पर कही।


पर्यटन मंडल और जिला प्रशासन की ओर से शहीद पार्क स्थित पर्यटन सूचना केंद्र के सामने तीन दिवसीय समारोह का आयोजन किया गया, इसमें स्वच्छता अभियान, बौद्धिक प्रतियोगिता, साइकिल रेस और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। मुख्य अतिथि केदार कश्यप ने कहा कि बस्तर का चापड़ा चटनी चखने के लिए विदेश से लोग आते हैं।


यहां का व्यंजन इतना अच्छा है कि लोग स्वस्थ्य रहते हैं। बाहर से आने वाले जवान यहां मलेरिया से पीडि़त हो जाते हैं, लेकिन यहां के आदिवासियों को नहीं होता है। यहां का व्यंजन और सहनशक्ति है।


बस्तर मंे राम भी वनवास के दौरान रहे थे, यहां के जंगलों में कांटे नहीं है, इसलिए आदिवासी भी नंगे पैर जंगलों में आराम से घूम लेते हैं। हमें पर्यटन के मानचित्र में बस्तर को लाना है और इसका प्रचार हमें शांत बस्तर के रूप में करना है। विधायक संतोष बाफना ने कहा कि बस्तर को हब के रूप में विकसित करना है। जो भी संभावनाएं हमारे पास है उन्हे विकसित करना जरूरी है। इस अवसर पर बीजेपी जिला अध्यक्ष बैदू राम कश्यप, पूर्व महापौर किरण देव, पर्यटन अधिकारी अजय श्रीवास्तव, उमाकांत, बीजय राम आदि उपस्थित थे। संचालन धर्मेंद्र ठाकुर, करमजीत कौर ने किया।


नृत्य गीत से बांधा समा

डिमरापाल आश्रम की बालिकओं ने नृत्य व गीत से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद द रिदम ऑफ बस्तर के कलाकारों ने अपनी आवाज से भी को मंत्रगुग्ध किया। श्रोताओं ने आदिवासी गीतों का मजा भी लिया। पुरस्कार का किया वितरणविश्व पर्यटन दिवस के समापन अवसर पर तीन दिनों में आयोजित प्रतियोगिता के विजेता की घोषणा की गई और प्रथम आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया।


ये रहे विजेता

फोटोग्राफी : प्रथम लूजीना खान, द्वितीय विशाल, तृतीय जीत सिंह आर्य

चित्रकला प्रतियोगिता: प्रथम ट्यूलिप शर्मा, द्वितीय फांसिना, द्वितीय दिनेश कश्यप

स्लोगन प्रतियोगिता: प्रथम मनोज बघेल, द्वितीय आशीष राव, तृतीय विनीता कश्यप

स्वच्छता: प्रथम तृप्ति दास, द्वितीय कुमारी ज्योति, तृतीय शैलेष

क्विज: प्रथम नगर निगम स्कूल, द्वितीय बाल विहार, तृतीय रेलवे कॉलोनी स्कूल

ये भी पढ़ें

image