चोर ने ऐसी हाथों की सफाई दिखाई की आप दांतों तले अंगुली दबाने मजबूर हो जाएंगे। चोर ने अस्पताल में भर्ती मरीज को भी नहीं बख्शा। उसने इलाज के लिए भर्ती महिला सुखमती कश्यप के पांव से चांदी की पायल इस शातिर तरीके से चुराई कि सुखमती को इसकी भनक तक नहीं लगी।