26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस पार्टी पर नक्सली हमला, मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

सुकमा जिले के एर्राबोर थाना क्षेत्र में रेगडग़ट्टा के नजदीक नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। नक्सलियों ने फोर्स को भारी नुकसान करने के इरादे से आईईडी ब्लास्ट किया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ajay Shrivastava

Dec 24, 2016

Naxali fled leaving weapons When police confronted

Naxali fled leaving weapons When police confronted the border

जगदलपुर.
सुकमा जिले के एर्राबोर थाना क्षेत्र में रेगडग़ट्टा के नजदीक नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। नक्सलियों ने फोर्स को भारी नुकसान करने के इरादे से आईईडी ब्लास्ट किया। इसके बाद फोर्स ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक नक्सली ढेर हुआ है।


इंटलीजेंस ने एर्राबोर थाना क्षेत्र के मोसलमगड़ु व आसपास के इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना दी थी। इस पर एर्राबोर थाने से डीआरजी, एसटीएम की संयुक्त टीम को एसआई अमित के नेतृत्व में सर्चिंग ऑपरेशन पर भेजा गया। सुबह करीब दस बजे पुलिस पार्टी जैसे ही रेगडग़ट्टा के पास पहुंची नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर फोर्स को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। इसके बाद नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी।


ब्लास्ट में जवानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। जवानों ने तुरंत ही मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई की। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग खड़े हुए। घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान भरमार बंदूक समेत एक नक्सली का शव बरामद किया गया। भारी मात्रा में नक्सली साहित्य व डेटोनेटर भी बरामद हुए है।


अब तक 134 नक्सलियों को किया ढेर

नक्सल मोर्चे पर सीधी लड़ाई में इस साल नक्सलियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। बस्तर में अब तक मुठभेड़ में 134 नक्सली मारे गए हैं। आईजी एसआरपी कल्लूरी के मोर्चा संभालने के बाद से नक्सली बैकफुट पर है। नक्सलियों के शहरी नेटवर्क को भी ध्वस्त करने में पुलिस कामयाब हुई है।

ये भी पढ़ें

image