इंटलीजेंस ने एर्राबोर थाना क्षेत्र के मोसलमगड़ु व आसपास के इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना दी थी। इस पर एर्राबोर थाने से डीआरजी, एसटीएम की संयुक्त टीम को एसआई अमित के नेतृत्व में सर्चिंग ऑपरेशन पर भेजा गया। सुबह करीब दस बजे पुलिस पार्टी जैसे ही रेगडग़ट्टा के पास पहुंची नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर फोर्स को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। इसके बाद नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी।