Naxalite Surrender: केशकाल डिवीज़न (नॉर्थ सब जोनल ब्यूरो) की कुएमारी/किस्कोडो एरिया कमेटी के कुल 21 माओवादी कैडर 18 हथियारों के साथ मेनस्ट्रीम में शामिल होने के लिए आगे आए हैं, जिसमें डिवीज़न कमेटी सेक्रेटरी मुकेश भी शामिल हैं। 21 कैडर में से 4 DVCM, 9 ACM और 8 पार्टी मेंबर मेनस्ट्रीम में शामिल हुए। इनमें 13 महिला कैडर और 8 पुरुष कैडर हैं। कैडर ने 3 AK 47 राइफल, 4 SLR राइफल, 2 INSAS राइफल, 6 .303 राइफल, 2 सिंगल शॉट राइफल और 1 BGL हथियार भी सौंपे हैं।