7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहीं थम रहा हादसों का सिलसिला, 60 लोगों से भरा 407 पलटा, दो की मौत 23 घायल

रामायण नाट्य मंडली के 60 लोग वाहन से लौट रहे थे बड़े देवड़ा, मावलीभाटा एनएच में 407 वाहन पलटा दो की मौत, 23 घायल मेकॉज में भर्ती

2 min read
Google source verification
नहीं थम रहा हादसों का सिलसिला

जगदलपुर . कोड़ेनार थाना क्षेत्र के मावलीभाटा में मंगलवार की दोपहर 407 वाहन पलटने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं 23 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को महारानी अस्पताल व तोकापाल पीएचसी में भर्ती कराया गया है। इनमें से दर्जन भर की हालत गंभीर बनी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बड़े देवड़ा से रामायण मंडली में शामिल 60 लोगों का दल सोमवार को दंतेवाड़ा पहुंचा था। यहां नाटय मंडली में हिस्सा लेने के बाद दल के सभी लोग 407 वाहन में सवार होकर सुबह 9 बजे के करीब दंतेवाड़ा से अपने गांव बड़े देवड़ा के लिए निकले थे। सवारियों को लेकर लौट रही वाहन जब कोड़ेनार थाना क्षेत्र के मावलीभाटा नेशनल हाइवे से होकर गुजर रही थी।

पलटी खाकर सड़क किनारे जा पलटी
इस दौरान वाहन की रफ्तार तेज होने से चालक रघु नियंत्रण नहीं बना सका, जिसकी वजह से सवारियों से भरी वाहन पलटी खाकर सड़क किनारे जा पलटी। जिससे वाहन पर सवार 25 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों में से एक लखपति की तोकापाल सीएचसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं अन्य एक घायल ललित की महारानी अस्तपाल में इलाज के दौरान मौत हो गई। यह दोनों बड़े देवड़ा के निवासी थे। घायलों में से 23 का इलाज जारी है। जिसमें से दर्जन भर लोगों की स्थिति गंभीर बताई गई है। घायलों में रतन, हरीचंद, खेम, रति , प्रेम सेठिया, सदन, सोभा, अरविंद, रवि, फकीरचंद, चंदर, खीरसिंधू, कार्तिक व अन्य तोकापाल सीएचसी में भर्ती हैं।

एक के ऊपर एक लदे थे घायल
हादसे के चश्मदीद प्रताप सिंधू ने बताया कि अचानक ही वाहन तेज रफ्तार से लहराने के बाद एक ओर गिर गया। सभी लोगों के बीच में खड़ा रहने की वजह उसे ज्यादा चोट नहीं लगी। उसने बताया वाहन पलटने के बाद घायल एक के ऊपर एक लदे हुए थे। इन सभी को खींच कर बाहर निकालना पड़ा।

आरोपी चालक मौके से फरार
कोड़ेनार थाना प्रभारी विजय प्रसाद ने बताया कि घटना के बाद आरोपी चालक रघु मौके से फरार हो चुका है। उसे पकडऩे पुलिस की टीम छानबीन कर रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जिनके शव का पीएम बुधवार को कर परिजन को सौंप दिया जाएगा।

महतारी वाहन से पहुंचाया अस्पताल
हादसे के दौरान सड़क से गुजर रही महतारी वाहन को रोककर अधिक गंभीर रुप से घायलों को पहले तोकापाल सीएचसी में भर्ती कराया गया।