5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फसल बर्बाद करने वाली इस कंपनी ने फिर रूलाया किसानों को, जानें क्या है मामला

बिना सूचना दिए खेतों पर बहाया था प्लांट का जमा पानी, किसानों की खड़ी फसल हुई थी तबाह कस्तूरी व करनपुर के किसानों को मिलनी थी राशि

2 min read
Google source verification
फसल बर्बाद करने वाली इस कंपनी ने फिर रूलाया किसानों को

फसल बर्बाद करने वाली इस कंपनी ने फिर रूलाया किसानों को

जगदलपुर . नगरनार में निर्माणाधीन एनएमडीसी प्लांट के जमा पानी छोड़े जाने से तबाह हुए फसलों की एवज में काफी दिन तक अटकाने के बाद एनएमडीसी ने आखिरकार किसानों को राहत देते हुए मुआवजे की राशि जिला प्रशासन को 5 फरवरी को सौंप दी थी। लेकिन किसानों का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है। 15 दिन पहले जिला प्रशासन को मिली किसानों की मुआवजे की राशि आज तक उन्हें नहीं सौंपी गई है। एेसे में किसान परेशान हैं।

तबाह फसल का प्रतिवेदन बनाकर कलक्टर को सौंपा
दरअसल एनएमडीसी प्लांट में बारिश में जमा पानी को प्रबंधन को बिना किसी पूर्व सूचना के बहा देने से कस्तूरी व करनपुर के 121 किसानों की 45.85 हेक्टेयर फसल खराब हो गई थी। राजस्व विभाग मौके पर पहुंची और आ्रकलन कर तबाह फसल का प्रतिवेदन बनाकर कलक्टर धनंजय देवांगन को सौंपा था। इसके बाद किसानों की ने आस लगा ली थी और अगले फसल की तैयारी में भी जुट गए थे। लेकिन यह राहत राशि कलेक्टोरेट में फंस गई है।

यह है मामला
नगरनार में प्लांट के बाउंड्रीवाल से सटे गांवों के किसानों अपनी जमीन पर खेती करते हैं। बारिश के समय प्लांट के अंदर भारी मात्रा में पानी का जमाव प्लांट एरिया के भीतर हो गया था। इसे बाहर निकालने के दौरान प्लांट प्रबंधन यह भूल गया कि यह पानी प्लांट से लगे उन खेतों तक पहुंच जाएगा जहां धान की फसल पककर खड़ी हुई थी। प्लांट ने पानी क्या छोड़ा इससे यहां की करीब 45.85 हेक्टेयर की फसल खराब हो गई।

कलक्टर ने लगाई थी फटकार
किसानों के मुआवजे को लेकर हफ्तेभर पहले ही एनएमडीसी प्रबंधन को कलक्टर धनंजय देवांगन ने फटकार लगाई थी। उन्होंने साफ कहा था कि किसानों की फसल को नुकसान हुआ है और एनएमडीसी को इसकी भरपाई करनी होगी। इसके बाद एनएमडीसी ने कार्रवाई शुरू की और किसानों को मुआवजे की राशि जिला प्रशासन को सौंपी।

किसानों को जल्द बाटेंगे मुआवजा
बस्तर कलक्टर धनंजय देवांगन ने बताया कि, क्यों लेट हुआ मैं खुद देखता हूं, किसानों को मुआवजा जल्द ही दे दिया जाएगा।