2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुरक्षा बलों को टारगेट करने नक्सलियों ने बनाया था ये डेंजरेस प्लान, हुआ फेल

शनिवार को दंतेवाड़ा जिले के बारसूर एरिया के अंदरूनी इलाके में जनमिलिशिया के लोगों को मुखबिर की सुचना पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

2 min read
Google source verification
गांव में ही जनअदालत लगाकर ग्रामीण की बेरहमी से कर दी पिटाई, मौत

गांव में ही जनअदालत लगाकर ग्रामीण की बेरहमी से कर दी पिटाई, मौत

बीजापुर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में लाल आतंक को अंजाम देने वाले नक्सलियों को उस वक्त तगड़ा झटका लगा जब सुरक्षा बलों को टारगेट करने के लिए बनाया गया यह खतरनाक प्लान फेल हो गया। दरअसल, बीजापुर में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बम को बरामद करने में जवानों को सफलता मिली।

बताया जा रहा है कि ये आईईडी बम जवानों को क्षति पहुंचाने के लिए लगाया गया था जिसे जवानों ने निष्क्रिय कर दिया। ज्ञात हो कि बीते शुक्रवार दोपहर जवानों ने बारसूर में तीन लोगों जनमिलिशिया सदस्यों को पकड़ा था। जिसमें से एक जनमिलिशिया कमांडर भी शामिल है। जिसपर सरकार ने 1 लाख का इनाम भी रखा था।

मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बासागुड़ा से तर्रेम तक मार्ग बनाने को कार्य चल रहा है। जहां सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स की 168 वीं बटालियन द्वारा रोज की तरह आज भी सर्चिंग पर निकली थी। उसी रास्ते पर नक्सलियों ने सड़क बनने का फायदा उठाकर वहां तीन आईईडी प्लांट कर दिया था। जहां सर्चिंग के दौरान वहां पर जवानों ने नक्सलियों द्वारा प्लांट किए बमों को निष्क्रिय किया गया।

इतनी मात्रा में आईडी बरामद
सीआरपीएफ द्वारा सर्चिंग पर पाए गए बमों की संख्या 3 है जिसमें दो आईईडी 2-2 किलोग्राम के हैं तथा एक 10 किलोग्राम का है। जवानों ने इसे बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। कुल 14 किलो की आईईडी को निष्क्रिय किया गया है।

पहले भी हो चुका है बम प्लांट
इससे पहले भी बन रहे मार्ग का फायदा उठाकर नक्सली यहां आईईडी प्लांट कर जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा चुकी है। लेकिन जवानों की तत्परता एवं सूझबूझ से हमेशा बमों को निष्क्रिय किया जाता रहा है।

शनिवार को दंतेवाड़ा जिले के बारसूर एरिया के अंदरूनी इलाके
ज्ञात हो कि शनिवार को दंतेवाड़ा जिले के बारसूर एरिया के अंदरूनी इलाके में जनमिलिशिया के लोगों को मुखबिर की सुचना पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जो कि मार्ग अवरूद्ध कर बैनर पोस्टर चिपका रहे थे। इस घटना में पुलिस ने दो जनमिलिशिया सदस्य और एक जनमिलिशिया कमांडर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कमांडर पर प्रशासन द्वारा 1 लाख का ईनाम घोषित था।