
APJ abdul kalam in bastar
गांव के 80 वर्षीय बुजुर्ग हांदो बघेल की स्मृतियां भले ही कमजोर हो चुकी हो पर उन्हें यह बात अच्छी तरह से याद है कि किस तरह से राष्ट्रपति मंच से उतरकर उनके पास पहुंचे थे और उनसे उसकी समस्याओं के बारे में पूछा था। वे बताते हैं कि राष्ट्रपति किसी दूसरी भाषा (अंग्रेजी) में बात कर रहे थे पर पास खड़ा एक अन्य व्यक्ति उन्हें उनकी बातों का मतलब समझा रहा था। हांदो कहते हैं, भले ही वे उनकी बातों को नहीं समझ पाए पर वह व्यक्ति उन्हें अपना सा लगा।
भले ही देश के किसी राष्ट्रपति का बस्तर से नाता न हो पर बस्तर के रानसरगीपाल में राष्ट्रपति का मोहल्ला बसा हुआ है। पूर्व राष्ट्रपति कलाम ने रानसरगीपाल में चंद मिनटों के प्रवास के दौरान गांव वालों से जो बातें कि वो उनके दिल में उतर गई।Published on:
27 Jul 2017 10:23 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
