18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के इस रेलवे ट्रैक पर हर हफ्ते जाती है तीन से चार लोगों की जान, खूनी ट्रैक पड़ा नाम

यूपी के इस रेलवे ट्रैक पर हर हफ्ते जाती है तीन से चार लोगों की जान, खूनी ट्रैक पड़ा नाम

less than 1 minute read
Google source verification

बस्ती

image

Jyoti Mini

May 30, 2018

3 or 4 people cut and death on babhnan railway track

यूपी के इस रेलवे ट्रैक पर हर हफ्ते जाती है तीन से चार लोगों की जान, खूनी ट्रैक पड़ा नाम

बस्ती. बभनान रेलवे स्टेशन के एक किलोमीटर के दायरे में हर हफ्ते औसतन दो से तीन लाश मिलने या ट्रेन से कटकर मरने की खबर आती रहती है। बभनान रेलवे ट्रैक अब खूनी ट्रैक के नाम से जाना जाता है। कल बभनान के पास रेलवे ट्रैक पर दो लाशें मिली थीं और आज फिर बभनान रेलवे स्टेशन के पास बस्ती दवा कराने जा रहे एक शख्स की ट्रेन की चपेट में आने से कटकर मौत हो गई।

सूचना मिलने के तीन घंटे बाद जीआरपी मौके पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मृतक बभनान कस्बे का ही रहने वाला है और परिजनो को जैसे ही घटना की सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंच कर शव की शिनाख्त किए।, मृतक के बेटे ने बताया कि, उसके पिता सुबह बिना किसी को बताये घर से बस्ती जाने के लिये निकले थे मगर ट्रेन पर चढ़ते वक्त हादसा हो गया। परिवार मे पत्नी और एक बेटी व बेटे को अपने पीछे छोड़ गए।

input सतीश श्रीवास्तव