
यूपी के इस रेलवे ट्रैक पर हर हफ्ते जाती है तीन से चार लोगों की जान, खूनी ट्रैक पड़ा नाम
बस्ती. बभनान रेलवे स्टेशन के एक किलोमीटर के दायरे में हर हफ्ते औसतन दो से तीन लाश मिलने या ट्रेन से कटकर मरने की खबर आती रहती है। बभनान रेलवे ट्रैक अब खूनी ट्रैक के नाम से जाना जाता है। कल बभनान के पास रेलवे ट्रैक पर दो लाशें मिली थीं और आज फिर बभनान रेलवे स्टेशन के पास बस्ती दवा कराने जा रहे एक शख्स की ट्रेन की चपेट में आने से कटकर मौत हो गई।
सूचना मिलने के तीन घंटे बाद जीआरपी मौके पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मृतक बभनान कस्बे का ही रहने वाला है और परिजनो को जैसे ही घटना की सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंच कर शव की शिनाख्त किए।, मृतक के बेटे ने बताया कि, उसके पिता सुबह बिना किसी को बताये घर से बस्ती जाने के लिये निकले थे मगर ट्रेन पर चढ़ते वक्त हादसा हो गया। परिवार मे पत्नी और एक बेटी व बेटे को अपने पीछे छोड़ गए।
input सतीश श्रीवास्तव
Published on:
30 May 2018 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्ती
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
