बस्ती जिले में लखनऊ जा रहे फोरलेन पर दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल है। ये सभी ट्रक में यूरिया भरने के लिए रुके हुए थे।
शनिवार की देर रात बस्ती के छावनी थाना क्षेत्र में विक्रमजोत शंकरपुर यूरिया पंप के पास लखनऊ की ओर जा रहे नेशनल हाईवे पर देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां हाईवे किनारे खड़े ट्रक में यूरिया भरवाने के दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने तीन लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में ट्रक चालक राजू और यूरिया पंप संचालक पृथ्वी राज की मौके पर मौत हो गई। ट्रक का खलासी दीपक गंभीर रूप से घायल हुआ।
उसकी हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया। इस दौरान हाइवे पर घंटों अफरातफरी मची रही। हादसे के समय अंधेरा था, तेजी से आया अज्ञात वाहन लोगों को कुचलता हुआ निकल गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची छावनी थाना पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।