
बस्ती में सोमवार सुबह बच्चों से भरी वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। वैन की स्पीड इतनी तेज थी कि गेट खुलने से कई बच्चे बाहर गिर गए और वैन के नीचे दब गए। हादसे में दर्जन भर बच्चे घायल हो गए, 3 की हालत गंभीर है। यह हादसा सोमवार सुबह 7:45 बजे छावनी थाना क्षेत्र के सेवरा लाला गांव के पास हुआ। वैन में सवार स्टूडेंट किंग लेट मिशन स्कूल, अमोढ़ा के हैं। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
वैन पलटने से दीवांशी, संतोषी, जिया, फातिमा, आतिफ खान, हुमैरा खान, मो. अजमल, मो. फैजान, अब्दुल समद, रेहाना, अलीजा सिद्दीकी, अमीरा सिद्दीकी, मो. इरशाद, मो. अदनान, मो. अशफाक, हर्षिता, दीपांशु, अर्पिता घायल हो गईं।
सड़क पर इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया, आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों को वैन से बाहर निकाला। सूचना पर छावनी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। परिजनों को तुरंत घटना की सूचना देकर बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। इनमें 6 वर्षीय दीप्ति चौहान वैन के नीचे दब गई थी। दीप्ति को पहले हर्रैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज अयोध्या रेफर कर दिया।
Updated on:
16 Dec 2024 11:58 am
Published on:
16 Dec 2024 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allबस्ती
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
