
बस्ती के हरैया में निर्माणाधीन महिला अस्पताल
बस्ती. यूपी के बस्ती में निर्माणाधीन 100 बेड का अस्पताल अपनी डेडलाइन के बाद भी अधूरा पड़ा है। समाजवादी पार्टी की सरकार में पास हुए इस अस्पताल का 70 प्रतिशत काम पूरा होने के बाद इसकी गति धीमी पड़ गयी है। अस्पताल का निर्माण कार्य जल्द पूरा होने की उम्मीद लंबे इंतजार में बदलती जा रही है। सपा से जुड़े लोग आरोप लगा रहे हैं कि चूंकि अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री रहते हुए इस अस्पताल की सौगात दी थी, सपा सरकार का प्रोजेक्ट होने के चलते इसके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। हालांकि बीजेपी विधायक ने इसे गलत बताते हुए कहा है कि वह निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा कराने के लिये कोशिश कर रहे हैं।
2016 में हुआ था शिलान्यास, 31 करोड़ थी लागत
बस्ती की हरैया तहसील में 100 बेड का महिला अस्पताल पिछली सपा सरकार ने पास किया था। सरकार रहते ही एक मई 2016 में हरैया से विधायक और तत्कालीन मंत्री राजकिशोर सिंह ने इसका शिलान्यास किया था। करीब 32 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस अस्पताल का काम तेजी से शुरु हुआ। 2017 में सरकार बदल गयी और इसक बाद निर्माण कार्य धीमा हो गया। 2018 में अस्पताल का काम पूरा कर इसे स्वास्थ्य विभाग के हैंडओवर करना था। पर 70 प्रतिशत काम पूरा होने के बाद निर्माण में ऐसी सुस्ती आयी की अस्पताल आज तक पूरा नहीं हो पाया।
पत्रिका की टीम ने मौके पर बंद पाया निर्माण कार्य
मौके पर पहुंची टीम ने आरोप-प्रत्यारोप के बीच खुद जाकर निर्माणाधीन अस्पताल का जायजा लिया तो वहां निर्माण कार्य बंद पाया। न तो कार्यदायी संस्था का पता था और न ही कोई दूसरा कर्मचारी या अधिकारी वहां मिला। निर्माण समाग्री बिखरी पड़ी थी और अराजक तत्वों की सक्रियता दिखी।
सिस्टम के सितम से जनता मायूस
इलाज के लिये कई किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय जाने को मजबूर हरैया व आस-पास के इलाकों के लोगों को उम्मीद थी की अस्पताल जल्द बनकर तैयार हो जाएगा तो उनकी परेशानी कम होगी। पर सिस्टम के सितम से जनता मायूस है। लोगों से बात करने पर ज्यादातर इसके लिये शासन-प्रशासन को कोसते नजर आए।
पूर्व मंत्री बोले बजट नहीं दे पा रही योगी सरकार
अस्पताल का शिलान्यास करने वाले तत्कालीन मंत्री और वर्तमान कांग्रेस नेता राजकिशोर सिंह का आरोप है कि बीजेपी सरकार इस प्रोजेक्ट के लिये पैसा नहीं दे पा रही है। 100 बेड का महिलाओं का अस्पताल समय से बन जाता तो लोगों को लखनऊ या गोरखपुर का रुख नहीं करना पड़ता।
भाजपा विधायक का दावा, जदी पूरा होगा अस्पताल
हरैया से बीजेपी विधायक अजय सिंह का कहना है कि अस्पताल का काम सपा सरकार में शुरू जरूर हुआ, लेकिन तब आवंटन बहुत कम था। हमारी सरकार में अब तक 16 करोड़ रुपये दिये जा चुके हैं। बजट के अभाव में काम नहीं रुकेगा। मेरे अनुरोध पर मंत्री जी ने जिम्मेदारों को जल्द से जल्द निर्माण कराने का आदेश दिया है।
By Satish Srivastava
Published on:
22 Jan 2020 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्ती
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
