3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Basti News : बस्ती में चाची-भतीजे ने खाया जहर, दोनों का शव देख मृतका का पति हुआ बदहवास

Basti News : जिले के पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के कडर गांव में चाची और भतीजे का एक ही कमरे में शव मिला। महिला की उम्र 28 वर्ष और युवक 22 वर्ष का बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

बस्ती

image

anoop shukla

Oct 07, 2024

जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में चाची और भतीजे की जहर खाने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के कड़र खास गांव की यह घटना है। मृतका के पति ने जब दोनों का शव देखा तो उसके होश उड़ गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

चाची-भतीजे ने खाया जहर

जानकारी के मुताबिक रविवार की देर रात चाची-भतीजे ने एक साथ जहर खा लिया था। दोनों को जब जलन शुरू हुई तो मोटर चालू कर नहाने लगे। दोनों का शव घर में पानी में मिला। मृतका बेबी का पति मुम्बई में रहता था। छह माह पहले वह घर पर आया है और गांव में बड़ा पाव की दुकान करता है।घटना की रात कड़र खास शिव मंदिर पर चल रही रामलीला में वह बड़ा पाव की दुकान लगाए था। देर रात घर पहुंचा तो देखकर उसके होश उड़ गए। महिला के चार बच्चे हैं, जिनमें रिया 13, प्रिया 9, प्रेम 6, प्रीती 4 साल की है। महिला के पति रामजयश्री ने डायल 112 पर फोन कर घटना की जानकारी पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस, पीएम को भेजी शव

सीओ ने बुलाई फॉरेंसिंक टीम इसके बाद मौके पर सीओ सिटी सतेंद्र भूषण तिवारी, थानाध्यक्ष महेश सिंह व चौकी प्रभारी प्लास्टिक काम्प्लेक्स राम सुरेश पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए। घटना को लेकर सीओ सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि फॉरेंसिंक टीम को बुलाया गया था, जिसने साक्ष्य इकट्‌ठे किए। पुलिस टीम ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों से जानकारी की जा रही है कि घटना का क्या कारण था। तहरीर और पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।