21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्ती

रेपिस्ट बाबा को पकड़ने के लिये बिहार की पुलिस पहुंची यूपी, साध्वियों से रेप का आरोप

रेपिस्ट बाबा की तलाश में बस्ती पहुंची बिहार पुलिस...

Google source verification

बस्ती

image

Jyoti Mini

Jan 17, 2018

बस्ती. रेपिस्ट बाबा की तलाश में बिहार की पुलिस यूपी पहुंच गई। बिहार के नवादा जिले में स्थित संत कुटीर आश्रम में युवतियों के साथ यौन शोषण मामले की जांच कर रही बिहार पुलिस बस्ती पहुंच गई। उसने लालगंज थाना क्षेत्र के सेल्हरा गांव स्थित संतकुटीर आश्रम की छानबीन की। साथ ही यौनशोषण के मामले में आरोपी बनाए गए सेल्हरा गांव के लोगों के बारे में भी लोगों से पूछताछ की। बिहार के नवादा जिले में गोविंदपुर थाना क्षेत्र में संचालित संत कुटीर आश्रम में पिछले दिनों तीन युवतियों ने यौनशोषण का आरोप लगाकर बस्ती की तरह वहां भी सनसनी फैला दी थी।

उनकी तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इनमें से चार बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के सेल्हरा गांव निवासी बताए गए हैं। ऐसे में बस्ती एक बार फिर सुर्खियों में है। नवादा जिले की पुलिस थानाध्यक्ष गोविंदपुर रवि पासवान, एसआई रणविजय कुमार, एएसआई प्रमोद कुमार पासवान के अलावा बस्ती जिले के लालगंज थाने की कुदरहा चौकी के प्रभारी अशोक कुमार वर्मा संतकुटीर आश्रम सेल्हरा पहुंचे।

पुलिस टीम ने मामले में नामजद आरोपियों के बारे में उनके परिजनों से पूछताछ की। हालांकि मौके पर कोई भी आरोपी नहीं मिला। इसके अलावा टीम ने सेल्हरा आश्रम में जाकर वहां रह रही बस्ती आश्रम की पीड़िताओं से बात की। बता दें कि, बस्ती में हाइवे पर नए अमहट पुल के पास स्थित संत कुटीर आश्रम में यौनशोषण मामले में बस्ती पुलिस अब तक किसी भी आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है।

इसी प्रकार नवादा जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में स्थित संतकुटीर आश्रम में यौनशोषण के मामले में भी पुलिस अभी खाली हाथ बताई जा रही है। एसपी ने बताया कि, बिहार पुलिस की टीम आई है। उसने संतकुटीर आश्रम गोविंदपुर नवादा बिहार में युवतियों के यौनशोषण मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मदद मांगी थी। इस मामले में बस्ती पुलिस बिहार पुलिस की मदद कर रही है।

input- सतीश श्रीवास्तव