
harish dwivedi
बस्ती. यूपी के बस्ती की सड़क पर उस वक्त उहापोह की स्थिति पैदा हो गई जब दो अलग-अलग पार्टी के सांसद आमने सामने आ गए। एक सांसद नाला निर्माण में बाधा पैदा कर रहे थे तो दूसरे उस बाधा का समाधान निकालने आये थे। मुहल्लावासियों का कहना है कि पूर्व सपा सांसद नाले के काम में बाधा पहुंचा रहे हैं। मौके पर नगरपालिका के अफसर भी मौजूद थे मगर वे भी सांसदों के वाकयुद्व के आगे लाचार नजर आये। जिसे किसी ने रिकॉर्ड कर लिया।
बतादें कि जब सपा के पूर्व राज्य सभा सांसद आलोक तिवारी और भाजपा के वर्तमान सांसद हरीश द्विवेदी आमने सामने थे। उस समय नगर पालिका की टीम कोतवाली थाना एरिया के कटरा मुहल्ले के निवासियों की शिकायत पर जांच करने पहुंचे थे। मामला था कि मुहल्ले में पूर्व सपा सांसद द्वारा नाले का निर्माण नहीं करने दिया जा रहा था, जिसे लेकर काफी देर से नगर पालिका के अधीशाषी अधिकारी पूर्व सांसद आलोक तिवारी को समझाने का प्रयास कर रहे थे। सांसद जी के मान मनौव्लल का दौरा चल रहा था, तभी वहां से गुजर रहे बस्ती के भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी नजारा देख रुक गये और अपनी गाड़ी से नीचे आकर माजरा समझा। सांसद हरीश के आते ही अपने आवास के अंदर खड़े होकर नगर पालिका के अधिकारियों को घुड़की दे रहे थे, लेकिन जब सत्ता रुढ़ दल के सांसद एक पूर्व सांसद के सामने के घर के सामने खड़े हो गए तो सपा के पूर्व राज्य सभा सांसद अपने घर से निकलकर बाहर आये और सांसद हरीश के सामने वे अपनी सफाई पेश करने लगे।
सांसद हरीश द्विवेदी ने पूर्व सांसद आलोक को दो टूक कहा कि आप नाले के निर्माण को क्यो रोक रहे, आम नागरिको की समस्या को लेकर नगर पालिका वाला बनवा रही ताकि लोगो के घरो मे घुस रहे नाले के पानी से निजात मिल सके, मगर कई दिन से नाला का निर्माण कार्य रुका पडा है और सपा के पूर्व सांसद आलोक तिवारी अपने आवास के चबुतरे को टूटने से बचाने के लिये नाला नहीं बनने दे रहे, मगर जब नगर पालिका जेसीबी मशीन लेकर नाला खुदवाने पहुंची तो एक्स सांसद आलोक कार्य मे बाधा उत्पन्न कर दिये, मगर सांसद हरीश द्विवेदी विकास कार्य रुकते देखा तो उनसे रहा नहीं गया और वे विवाद देखकर पूर्व राज्य सभा सांसद के समझाने लगे। सांसद हरीश ने ईओ नगर पालिका को पूर्व राज्य सभा सांसद आलोक तिवारी को खिलाफ त्वरित एक्सन लेते हुये नाला बनवाने का निर्देश दिया, फिल्हाल ईओ नगर पालिका मणि भूषण ने इस बावत बताया कि नाले का कार्य हो रहा है। कुछ लोगों की शिकायत थी कि नाले का गंदा पानी उनके घरो मे घुस रहा है जिसे लेकर नाला बन रहा है, निर्माण कार्य में अवरोधक होने पर ईओ नपा तुला बयान देते हुए कहा कि विवाद सुलझ गया है, एनएच से परमीसन लेकर नाला बनेगा।
BY-Satish Srivastava
Updated on:
23 Feb 2019 02:54 pm
Published on:
21 Feb 2019 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्ती
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
