
Swati Singh
बस्ती. विकास की चर्चा से शुरू हुआ लोकसभा चुनाव अपने पहले चरण के मतदान के आते आते अली-बजरंग बली यानि हिन्दू मुस्लिम पर पहुंच गया है. जहां एक तरफ मायावती ने मुस्लिमों को वोट देने की बात कह दी वहीं सीएम योगी ने यहां तक कह दिया कि उनके साथ अली है तो हमारे साथ बजरंग बली हैं।
बस्ती बीजेपी के साइबर योद्धा सम्मेलन में पहुंची मंत्री स्वाति सिंह ने भी हिंदुत्व का कार्ड खेल दिया। मंच से सम्बोधित करते हुए उन्होंने कई बार हिन्दू का जिक्र किया. इतना ही राहुल गांधी के धर्म पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष तो जनेऊ भी कपड़े के ऊपर पहनते हैं. जब चुनाव आता है तब राहुल गांधी को मंदिर याद आता है. वहीं राहुल की बहन प्रियंका गांधी अयोध्या गयी और राम लाल के दर्शन नहीं अब सवाल ये है कि कौन हिन्दू ऐसा करेगा।
इतना ही नहीं सपा-बसपा गठबंधन पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव मायावती को बुआ कहते हैं लेकिन ये नहीं बताते हैं कि मुलायम सिंह बसपा प्रमुख को बहन मानते हैं कि नहीं। स्वाति सिंह ने कहा कि गेस्ट हाउस कांड के बाद तो मायावती जी ने बीजेपी वालों को भाई बनाया था।
वहीं जब उनसे इस बाबत सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब मुसलमानों को विपक्ष रास्ता दिखा रहा है तो हिंदुओं को भी तो सही रास्ता दिखाना होगा। साथ ही पीएम मोदी के पुलवामा शहीदों के नाम पर वोट मांगने के सवाल पर मंत्री ने कहा की जब विपक्ष सेना पर सवाल खड़े कर रहे हैं तो हमे जनता को बताना तो होगा।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कभी भी जाति धर्म की बात नहीं करती है। उन्होंने कहा कि सेना पूरे देश की इसलिए देश का एक एक व्यक्ति ये कह सकता है कि ये हमारी सेना है, चाहे वो खुद प्रधानमंत्री ही क्यों न हों।
मंत्री ने कहा कि हम कुर्सी की राजनीति नहीं करते हैं। अगर हम कुर्सी की राजनीति करते बड़े और कड़े निर्णय न ले पाते बल्कि बाकी सरकारों की तरह डिफेंसिव होकर सरकार चलाते हैं, इसलिए देश को ये पता है कि कौन कुर्सी की राजनीति करता है और कौन नहीं।
BY-Santosh Jaiswal
Updated on:
11 Apr 2019 05:00 pm
Published on:
11 Apr 2019 04:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्ती
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
