10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्ती

भाजपा विधायक के बिगड़े बोल, मंत्री ओमप्रकाश राजभर की कर दी जानवर से तुलना

रुधौली मे कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे विधायक संजय

Google source verification

बस्ती. योगी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर पर बस्ती के बीजेपी विधायक संजय जायसवाल ने विवादित बयान देते हुए उनकी तुलना जानवर से कर दी। दरअसल, दो दिन पहले बलिया के भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने ताजमहल को राजमहल करने की मांग की थी। जिसे लेकर ओपी राजभर ने सुरेंद्र सिंह की तुलना जानवर से की थी। उसी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बस्ती के बीजेपी विधायक ने ओपी राजभर को भी उन्हीं का कहा हुआ शब्द वापस कर दिया। विधायक से जब पत्रकार ने सवाल किया कि आपकी सरकार से मंत्री बीजेपी विधायक की तुलना जानवर से कर रहे तो उनका कहना था जो दूसरों को जानवर कह सकता है वह खुद भी है।

 


नसीहत देते हुये विधायक संजय ने कहा कि ओपी राजभर हमारी सरकार के बुजुर्ग मंत्री हैं और उन्हें चाहिए कि वे आए दिन उलुल-जुलुल बयान देकर उन्हें अपनी छवि खराब नहीं करनी चाहिए। दरअसल, विधायक संजय जायसवाल अपने विधानसभा में बूथ अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। एमएलए संजय जायसवाल ने कहा कि ओपी राजभर को संभलकर बोलना चाहिए और ताजमहल का नाम ऐसे नहीं बदला जा सकता। ये फैसला कैबिनेट में होता है। लोकतंत्र के आजादी है मगर जो भी समस्या है। उन्हें पार्टी फोरम पर करना चाहिए न कि साझा रुप से अनर्गल बयान देने चाहिए।

 


बिजली चोरी को लेकर धर्म विशेष पर टिप्पणी कर सुर्खियों में आए कौशांबी के बीजेपी विधायक पर संजय जायसवाल ने कहा कि इस प्रकरण को गंभीरता से लेने की जरुरत नहीं है क्योंकि जो भी बिजली चोरी करेगा उस पर कार्रवाई होगी। किसी धर्म को लेकर सरकार योजनायें नहीं लाती है।

 


सभी वर्ग के जरूरतमंद को लिए सरकार काम करती है, कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि सरकारी बंगले से फर्स और टोटी उखाड़ कर ले जाना ये साबित करता है कि उन्होंने पिछले पांच साल में जनता का जो पैसा लूटा है उसे छिपाकर रखा था वो उसे ले जाने के लिए फर्स तक उखाड़ दिए वहीं चुनाव आयोग पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए सांसद ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता अब खुद सही वोटरों को जोड़ेंगे और फर्जी वोटरों की नाम वोटर लिस्ट से निकालेंगे। क्योंकि पिछली सरकार में बड़ी संख्या में फर्जी वोटर बनाए गए थे। दल में बगावत को लेकर कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में दूसरे पार्टियों मे बगावत होगी। बीजेपी में न कभी बगावत हुई है और न होगी।

By-Sateesh Srivastava