25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्ती

जिला प्रशासन पर सांसद हरीश द्विवेदी का बड़ा आरोप, कहा…

शहर में सीवर प्लांट के लिए भी जिला प्रशासन ने दिखाई उदासीनता

Google source verification

बस्ती. बीजेपी के सांसद हरीश द्विवेदी बस्ती में पत्रकारों से बात करते हुए अपनी उपलब्धियों को गिनाया और दावा किया कि आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले वो बस्ती के लोगों के लिए कुछ न कुछ योजना लाते रहेंगे। सांसद ने कहा कि हाल ही में वे पीएम नरेन्द्र मोदी से मिलकर रामजानकी मार्ग को जल्द निर्माण और सरयू मे जलमार्ग योजना को जल्द शुरुवात करने का भी आग्रह किया है। वही सांसद ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि ऑडिटोरियम बनाने के लिए सारी औपचारिकता पूरी कर ली गई मगर जिले के जिम्मेदार अधिकारियों ने उन्हें आज तक जमीन ही नहीं दी।

 


शहर में सीवर प्लांट के लिए भी जिला प्रशासन ने उदासीनता दिखाई जिस वजह से ये दोनों बड़ी परियोजना अधर मे लटका हुई है। सासंद ने अपनी साढे तीन साल की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि प्रधानमंत्री की कई ऐसी सड़के वे बनवाए हैं जो गांव को सीधा नेशनल हाईवे से जोड़ते हैं, डेढ लाख से अधिक गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया। सांसद ने कहा 70 साल से पिछड़े बस्ती को यूपी और देश के मानचित्र पर ऊंचाई पर ले जाने का पुरा प्रयास उनके द्वारा किया जा रहा है।