बस्ती. भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल ने कांग्रेस पार्टी पर एक बार फिर तीखा हमला बोला है। पीएम मोदी और इजरायली प्रधानमंत्री नेतान्याहू के गले मिलने पर कांग्रेस पार्टी की तरफ से की गई ट्वीट कर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी हार से बौखला गई है और उसकी सोच में दिवालियापन आ गया है।
जगदम्बिका पाल ने कहा कि गले मिलना हमारे देश की संस्कृति व शिष्टाचार है, वैसे भी इजरायल भारत का सबसे अच्छा दोस्त भी है। एक अन्य सवाल का जवाब देते हुये जगदम्बिका पाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जजों का मीडिया में बयान देना कोई लोकतंत्र पर खतरा नहीं है और किसी को भी न्यायपालिका के इस मामले में नही पड़ना चाहिये क्योंकि सुप्रीम कोर्ट इस मसले का हल खुद निकाल लेगी।
वसीम रिजवी को दाउद के गिरोह से मिली धमकी के सवाल पर सांसद ने कहा कि मदरसे की पढ़ाई को मुख्य धारा से जोड़ा जाना चाहिये और जहां तक धमकी का मामला है, सरकार उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई कर रही है।
बीजेपी सांसद ने मंगलवार को बस्ती के पठानटोला मुहल्ले मे चल रहे बॉलीवाल प्रतियोगिता का समापन किया। उन्होंने जीती हुई टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
By- Satish Srivastava