केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी संतकबीरनगर जिले के हीरालाल पीजी कॉलेज में आयोजित एक खादी प्रदर्शनी में शरीक होने जा रही थीं, लेकिन उससे पहले बस्ती के मुड़घाट चौराहे के पास बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत करने की योजना बनाई। जिसमें सांसद हरीष द्विवेदी के साथ-साथ दर्जनों टिकट के दावेदार भी अपना चेहरा ईरानी को दिखाने के लिये पहुंच गये। लेकिन जैसे ही कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी आई वैसे ही उन्हे देख कार्यकर्ता आपे से बाहर हो गये और स्मृति जी के सामने खुद का चेहरा ले जाने के लिये आपस में ही हाथापाई करने लगे।
स्मृति ईरानी यह सब देखकर तुरंत ही अपनी कार में बैठी और अपने गंतव्य के लिये निकल गई। भाजपा तो अनुशासित पार्टी कही जाती है, लेकिन उसके कार्यकर्ता पूरी तरह से अनुशासनहीन है, जिसका सबूत इस कार्यक्रम में साफ तौर पर देखने को मिला।
कार्यकर्ताओं को आपस में भिड़ता देख मीडिया से बिना कुछ बात किये ही स्मृति निकल गईं। वहीं भाजपा के सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अब देश की जनता और बीजेपी बिल्कुल भी नॉन सीरियस के रूप में ले रही है। राहुल की मां सोनिया गांधी उन्हें चाहे जितनी राजनीति सिखा लें, लेकिन वो राजनीति सीख नहीं पाएंगे।