16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा के हरीश द्वविवेदी 34 हजार मतों से चुनाव जीते

भाजपा के हरीश द्विवेदी को जहां 36484 वोट मिले हैं तो वहीं बसपा के राम प्रसाद चौधरी को 36014 वोट पाये हैं

less than 1 minute read
Google source verification
up news

बस्ती लोकसभा सीट पर सबसे कड़ा मुकाबला, 400 वोटों से भाजपा उम्मीदवार आगे

बस्ती. पूरे देश में भगवा लहराने के साथ ही यूपी में भी भाजपा ने 80 में से 60 सीटो के आंकड़े को पार कर दिया। पूर्वांचल की बात करें तो गोरखपुर फूलपुर वाराणसी समेत लगभग सभी बड़ी सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज किया। सालों से गठबंधन की हवा बहा रहे सपा बसपा के वोटबैंक भी उनके लिए कुछ खास नहीं कर सके। ऐसे में पूर्वांचल के कड़े मुकाबले में बस्ती लोकसभा सीट पर भी भाजपा ने आखिरकार जीत दर्ज कर लिया। यहां से भाजपा के प्रत्याशी हरीश द्वविवेदी ने गठबंधन के राम प्रसाद चौधरी को 34 से भी अधिक मतों से हरा दिया। हरीश को जहां 458204 मत मिले तो वहीं बसपा के राम प्रसाद चौधरी को 424161मतों पर संतोष करना पड़ा। साथ ही कांग्रेस के राजकिशोर सिंह को 84190 मतों पर संतोष करना पड़ा। साथ ही लोक गठबंधन पार्टी के पंकज दूबे को 7176 मत मिले।

बतादें कि भाजपा ने हरीश द्वविवेदी को दोबारा बस्ती से उम्मीदवार बनाया था। वहीं ये सीट बसपा के खाते मे जाने के बाद पार्टी ने राम प्रसाद चौधरी को मैदान में उतारा था। बसपा के खाते में सीट जाने से नाराज पूर्व मंत्री और सपा के कद्दावर नेता राज किशोर सिंह ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था। ऐसे में ये लग रहा था कि राजकिशोर के मैदान में आने के बाद और सपा-बसपा रालोद गठबंधन हो जाने से भाजपा यहां पर कमजोर हो सकती है। लेकिन पीएम मोदी के प्रचार मैदान में उतरने के बाद माहौल पूरी तरह से बदल गया औऱ भाजपा के पक्ष में हवा बन गई। अब जो परिणाम आये उसमें हरीश द्वविदी के सिर पर जनता ने एक बार फिर सेहरा बांध दिया है।