28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजा भैया की ससुराल को लेकर CM योगी ने लिया बड़ा फैसला, राजमाता ने कही बड़ी बात

कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप उर्फ राजा भइया की बस्ती में ससुराल है। योगी आदित्यनाथ ने राज माता के प्रस्ताव का स्वीकार कर लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
raja_bhaiya.jpg

राजा भैया की ससुराल को पर्यटक स्‍थल बनाया जाएगा। बस्ती जिले में राजभवन को विरासत के रूप में घोषित किया जाएगा। शासन-प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। राजस्व कर्मियों और नगर पालिका की टीम ने राजभवन परिसर का दौरा किया। इसकी एक रिपोर्ट तैयार कर ली है।

राजमाता ने सीएम योगी के सामने रखा था प्रस्ताव
रजमाता आशिमा सिंह ने सीएम योगी के सामने प्रस्ताव रखा था। राजभन को प्रर्यटक स्‍थल घोषित करने के लिए कही थीं। इस पर सीएम योगी ने डीएम बस्ती से मौके की पैमाइश करने, अतिक्रमण हटाने सहित अन्य कार्यों के लिए प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा था।

200 से 250 साल पुराना है राजमहल
राजमाता ने कहा, “यह राजमहल लगभग 200 से 250 साल पुराना है। मुख्यमंत्री तब भी यहां आए थे जब वह सिर्फ गोरखपुर के सांसद थे। तभी से उनके दिमाग में यह स्थल था। मेरा भी उनके साथ काम करने का बहुत पुराना अनुभव है, क्योंकि जब वह गोरखपुर के एमपी थे। उस समय मैं पूर्वोत्तर रेलवे में डीआरएम के पद पर काम कर रही थी, तो यहां बस्ती रेलवे स्टेशन का काम उनकी देखरेख में ही हुआ था। मेरे काम से वह बहुत संतुष्ट थे।”

राजमाता ने कहा, “योगी जी ने कहा था 14 फरवरी 2024 तक राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे। तब तक अगर ये स्थल भी तैयार हो जाए तो बहुत अच्छा है। हम जो अपने खास पर्यटक लाएंगे, विदेशी पर्यटकों को यहां रुकाना चाहेंगे, तो अब समय बहुत कम है। इसमें हमें अधिक से अधिक काम करना है।”

बस्ती राजभवन है राजा भैया की ससुराल
राजा भइया की शादी 17 फरवरी 1995 में भानवी सिंह से हुई थी। राजा भैया की बारात बस्ती के राज महल में आई थी। राज महल में ही राजा भइया की शादी हुई थी।