26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्ती

बेटी की सीएम योगी से गुहार, मेरी मां को बचा लो साहब

बेटी की योगी से गुहार, मेरी मां को बचा लो साहब

Google source verification

बस्ती

image

Jyoti Mini

Oct 29, 2017

बस्ती. सदर कोतवाली के बैरिहवा मोहल्ले की रहने वाली कैंसर पीड़ित महिला राजवंती ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है, जिससे उस का इलाज हो सके और जान बच सके। कैंसर पीड़ित राजवंती के परिवार पर दुखों का पहाड़ उस वक्त टूट पड़ा जब दुर्घटना में उस के पति राज कुमार का एक पैर कट गया, पति के पैर कटने के बाद परिवार की सारी जिम्मेदारी राजवंती के कंधों पर आ गई, वह एक प्राइवेट अस्पताल में दायी की नौकरी कर परिवार का भरण पोषण करने लगी। इस के बाद राजवंती को भी कैंसर हो गया, कैंसर होने के बाद राजवंती नौकरी करने में असमर्थ हो गई। इधर-उधर रिश्तेदारों से मदद लेकर राजवंती का एक साल पहले कैंसर का ऑप्रेशन कराया गया।

लेकिन अब दोबारा राजवंती को ट्यूमर हो गया है, परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। अब इलाज के लिए पैसे भी नहीं है, पति का पैर कट जाने की वजह से अब कमाने वाला भी कोई नहीं है। पत्नी की बीमारी के बाद पति राजकुमार ने हिम्मत नहीं हारी, एक पैर कटने के बावजूद भी दूसरे का ऑटो चला कर थोड़े बहुत पैसे कमा कर किसी तरह परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। पैसों के अभाव में कैंसर पीड़िता का भी सही से इलाज नहीं हो पा रहा है, बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। कैंसर पीड़ित राजवंती के पति और बेटी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है।

INPUT-सतीष श्रीवास्तव