
इनकाउंटर
बस्ती. यूपी के बस्ती जिले में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़ की खबर सामने आयी है। यहां पुलिस की स्वाट टीम की ईनामी बदमाश मंगल पाण्डेय के साथ मुठभेड़ हो गयी। पुलिस की गोली लगने से घायल बदमाश को अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस को हत्या के एक मामले में उसकी काफी समय से तलाश थी।
बदमाश मंगल पाण्डेय पर 50 हजार रुपये का ईनाम घाषित है। वह जेल में बंद धोनी तिवारी गैंग का सदस्य है। बस्ती जिले के कलवारी थानाक्षेत्र का निवासी मंगल पाण्डेय एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। वह प्रयागराज में एक हत्या के मामले में काफी दिनों से फरार था। अचानक ही वह पुलिस के नेटवर्क पर आ गया औश्र सदर कोतवाली क्षेत्र के महसो रोड पर गुरुवार की भोर में उसका पुलिस से आमना-सामना हो गया। यहां स्वाट टीम के साथ मंगल पाण्डेय की मुठभेड़ हुई, जिसमें उसके पैर में गोली लग गयी। इस दौरान स्वाट टीम प्रभारी भी बाल-बाल बच गए। एक गोली उनके हाथ को छूती हुइ निकल गयी।
By Satish Sristava
Published on:
19 Dec 2019 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allबस्ती
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
