19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चों के लिए यह डीएम बन गए टीचर, खुद पढ़ाएंगे- देखें तस्वीरें

प्राईमरी स्कूलों की दशा और दिशा बदलने के लिए बस्ती के डीएम ने खुद कमान संभाल ली है...

2 min read
Google source verification

बस्ती

image

Jyoti Mini

Oct 13, 2017

basti school

शिक्षा विभाग के भरोसे बैठने के बजाय डीएम अरविंद सिंह ने पहल करते हुये सप्ताह के एक दिन प्राईमरी स्कूल मे टीचिंग करने की निर्णय लिया।

basti school

इस फैसले के साथ ही डीएम पहुंच गए सदर ब्लॉक के जिगिना प्राईमरी स्कूल में, जहां डीएम और एसडीएम दोनों अफसरों ने बच्चों को एक घंटे तक पढ़ाया।

basti school

डीएम ने बच्चों के पूछा कि, वे जीवन में क्या बनना चाहते हैं। जिसके जवाब मे बच्चों ने एसपी, डॉक्टर और इंजीनियर बनने की बात कही। डीएम ने बच्चों के लिये बनने वाले मिड डे मिल को भी चेक किया।

basti school

साथ ही दोनों अफसरों ने खाना भी खाया, डीएम ने पांचवी क्लास के बच्चों को पढाते वक्त उनसे पूछा कि, कितने बच्चो के घर शौचालय नहीं है। बच्चों का जवाब मिलने के बाद तत्काल बीडीओ को बच्चों के नाम नोट कर उनके घर शौचालय बनाने की भी निर्देश दिया।

basti school

उन्होंने बच्चों से बेसिक चीजें पूछा और उन्हें 30 मिनट तक पढाया भी, जिले के दो बडे अफसरो की इस पहल के बाद देखना होगा कि प्राईमरी स्कूलों की दशा मे कोई बदलाव आता है या नहीं, इतना जरूर है कि डीएम के निर्देश पर सभी अफसरों को प्राईमरी स्कूल मे जाकर ऑफिसियल टाइम में से थोड़ा वक्त निकालकर एक दिन पढ़ाना अमल में आ पाता है या नहीं।