बस्ती. यूपी के बस्ती जिले में बड़े व्यापारी जगदीश प्रसाद (75 वर्ष) ने बुधवार की रात खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। उन्होंने अपने घर के कमरे में ही अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारी। उनकी तत्काल ही मौत हो गयी। सूचना मिलने पर सीओ सिटी आलेाक कुमार सिंह और कोतवाल एमपी चौधरी हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की। फॉरेंसिक टीम प्रभारी मंजीत ने भी घटनास्थल का जायजा लिया।
पुलिस के मुताबिक जगदीश प्रसाद शहर के बड़े मिठाई व्यापारी और भारतीय स्वीट हाउस के मालिक हैं। वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और अवसाद के चलते उन्होंने आत्महत्या कर ली। कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उन्होंने अपने इस कदम को लेकर बातें लिखी हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
By Satish Srivastava