19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5 करोड़ की सड़क में निकल आई घास, व्यवस्था की खुली पोल

Basti News: अजब-गजब कारनामों के लिए यूपी का बस्ती जिला चर्चा का विषय बन गया। बस्ती के पांच करोड़ रुपए की लागत से बनी एक सड़क पर घास उग आई।

2 min read
Google source verification

बस्ती

image

Aniket Gupta

Sep 20, 2023

basti_news_hindi.jpg

5 करोड़ की सड़क में निकल आई घास

Basti News: उत्तर प्रदेश में आए दिन हैरान कर देने वाले मामले सामने आते रहते हैं। हाल ही में अजब-गजब कारनामों के लिए यूपी का बस्ती जिला चर्चा का विषय बन गया। दरअसल, बस्ती में पीडब्ल्यूडी के अधिकारी प्रशासन के ही आदेश को हवा में उड़ाते नजर आ रहे हैं। बता दें, बस्ती के पांच करोड़ रुपए की लागत से बनी एक सड़क पर घास उग आई। मामला चर्चा का विषय तब बना जब पता चला कि सड़क को बने हुए अभी सिर्फ दस दिन ही हुए हैं। मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि पहली ही बारिश में नई सड़क की पोल खुल गई। बता दें, बस्ती के रूधौली कस्बे में पांच करोड़ रुपए की लागत से बनी दो दो सड़क बनते ही उखड़ गई। हालत कुछ यूं है कि सिर्फ हाथ लगाने से ही सड़क की गिट्टियां बाहर निकल जा रही हैं। आरोप है कि इंजीनियर और ठेकेदार ने सड़क निर्माण में मनमानी की और गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा। प्रस्तावित 17 इंच थिकनेस के जगह सड़क की मोटाई सिर्फ 13 इंच रख ही बनाई।

मात्र 10 दिन पुरानी है सड़क
बरसात की पहली बारिश में सड़क के बीचो-बीच घास उग आई और गड्ढा बन उसमें पानी भर गया। सड़क का हाल ऐसा है कि बारिश के दिनों में एक कदम चलना मुश्किल हो गया है। मामले को लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अवधेश कुमार ने कहा कि सड़क निर्माण में कुछ गड़बड़ी देखी गई है। सड़क निर्माण में धांधली को लेकर जांच कमेटी बिठाई गई है।

मुख्यमंत्री ने दिया था निर्देश
अधिशासी अभियंता अवधेश कुमार ने कहा कि फिलहाल भुगतान को रोक दिया गया है। सड़क में आई कमियों को दुरुस्त कराने के बाद भुगतान किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि जांच की जा रही है, दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में निर्देश देते हुए कहा था कि दिवाली के पहले प्रदेश की सभी खराब सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए। निर्देश देते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि सड़क की गारेंटी अब ठेकेदार को पांच साल तक लेनी होगी।