19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दलित परिवार पर दबंगों का कहर, गांव छोड़ने पर हुए मजबूर

पुलिस पर बन रहा सवालिया निशान, न्याय के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा पीड़ित परिवार

2 min read
Google source verification

image

Sarweshwari Mishra

Sep 01, 2016

Dalit oppression

Dalit oppression

बस्ती.
यूपी में दलितों पर अत्याचार की खबरें लगातार आती रही हैं। मगर उन मामलों में पुलिसिया कार्रवाई को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने काफी सवाल भी खड़े किये हैं। बस्ती में एक दलित परिवार दबंगो के कहर का इस कदर शिकार हुआ कि उसे अपने गांव से पलायन होना पड़ा।




हरैया थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव के रहने वाले दलित जाति के विनोद कुमार ने अब अपना गांव छोड़ दिया है और वह दूसरे जिले में अपने एक रिश्तेदार के यहां रहने को मजबूर है। विनोद पेशेे से सफाई कर्मचारी है और इसी वजह से उसका गांव के कुछ दबंग उत्पीड़न कर रहे हैं। मानिकपुर गांव में 96 घरों के बीच एक मात्र दलित विनोद ही सपरिवार के साथ रहता है मगर जब से उसे जान से मारने की धमकी मिलने लगी वह गांव छोड़ दिया है। पुलिस अधिकारियों से न्याय के लिये सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है।




पुलिस ने दो दबंग युवको संतोष कुमार और संदीप सिंह के खिलाफ दलित उत्पीड़न के तहत मुकदमा भी पंजीकृत करा दिया है मगर दस दिन से अधिक बीत जाने के बाद भी पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफतार करने की जहमत नहीं उठाई। फिलहाल मुकदमा दर्ज करवाने के बाद से दबंग युवक पीड़ित दलित विनोद पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाकर गांव में घुसने से भी पाबंदी कर दिया है। विनोद ने बताया कि वह गांव में अकेला दलित है इसलिये उसे दूसरे जाति के लोग प्रताड़ित करते हैं।





इसके लिये उसके घर पर चढ़कर गाली देने से लेकर जान मारने की भी धमकी दी जाती रही है। एक दिन तो तब हद हो गई जब वह अपने परिवार के साथ जा रहा था तो रास्ते में दोनो युवको ंने बिना किसी वजह के धमकाने की नियत से उसकी गाड़ी पर असलहे से फायर झोक दिया। इस घटना से बेहद आहत विनोद ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। मगर पुलिस भी दबंगो के सामने नतमस्तक नजर आई। बहरहाल इस केस की जांच कर रहे सीओ हरैया सर्किल कृष्ण मुरारी ने बताया कि इस घटना को करने वाले गांव में कुछ दबंग किस्म के लोग है मगर पुलिस उनके खिलाफ सख्त एक्शन ले रही है।

ये भी पढ़ें

image