हरैया थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव के रहने वाले दलित जाति के विनोद कुमार ने अब अपना गांव छोड़ दिया है और वह दूसरे जिले में अपने एक रिश्तेदार के यहां रहने को मजबूर है। विनोद पेशेे से सफाई कर्मचारी है और इसी वजह से उसका गांव के कुछ दबंग उत्पीड़न कर रहे हैं। मानिकपुर गांव में 96 घरों के बीच एक मात्र दलित विनोद ही सपरिवार के साथ रहता है मगर जब से उसे जान से मारने की धमकी मिलने लगी वह गांव छोड़ दिया है। पुलिस अधिकारियों से न्याय के लिये सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है।