
अवैध कब्जा
बस्ती. कप्तानगंज ब्लॉक अंतर्गत पिकौरा सानी गांव स्थित संत कबीर इंटर कॉलेज की अवैध बाउंड्री गिरवाकर कब्जा की हुई सरकारी जमीन को खाली कराया गया। इस दौरान स्कूल प्रबंधक की ओर से कार्रवाई में खलल डालने की कोशिश की गयी। मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीना के साथ काफी नोंकझोंक भी हुई। बावजूद इसके प्रशासन ने कार्रवाई करने की चेतावनी देकर आखिरकार बाउंड्रीवाल गिरवाकर जमीन को कब्जे से मुक्त कराया। कब्जा हटाने की यह कार्यवाही गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर किये जाने के बाद की गयी।
सानी गांव स्थित संत कबीर इंटर कॉलेज के प्रबंधक ग्राम प्रधान व उनके भतीजे पर करोड़ों रुपये मूल्य की सरकारी जमीन को अवैध बाउंड्रीवाल बनाकर फोरलेन सड़क से महज 100 मीटर दूर 164 एअर सरकारी जमीन पर कब्जा करने की शिकायत गांव के ही शंकरनाथ ने मुख्यमंत्री पोर्टल आईजीआरएस पर कर दी।
इसी के बाद सरकारी जमीन पर स्कूल का अवैध कब्जा हटाने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जेसीबी मशीन और पूरे लाव-लश्कर के पहुंचे तो गांव में हर कोई हैरान रह गया। अवैध निर्माण को गिराने की कार्रवाई शुरू हुई तो प्रबंधक की मिस्ट्रेट से तीखी नोंकझोंक हुई। उन्होंने प्रबंधक को कड़े लहजे में कार्य में बाधा डालने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मीना ने बताया कि आईजीआरएस के माध्यम से इसकी शिकायत मिलने के बाद विद्यालय प्रबंधन को नोटिस जारी इसका जवाब मांगा गया था, लेकिन हमें कोई जवाब नही मिला। इसके बाद जांच कराकर कार्यवाही की गयी।
By Satish Srivastava
Published on:
12 Jan 2020 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्ती
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
