
जमात
बस्ती. दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीग़ी जमात के मर्कज़ में 2 हजार से ज़्यादा लोगों के होने और उनमें से बड़ी संख्या में लोगों के कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने का खुलासा होने के बाद पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है। जमात के कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौटने वालों की पूरे देश में खोजबीन जारी है। जमात से जुड़ी मस्जिदों को लेकर भी पुलिस सतर्क है और लगातार पता किया जा रहा है कि कहीं मस्जिदों में तो कोई जमात नहीं आयी या जमात के लोग मस्जिदों में तो नहीं। इस बीच यूपी के बस्ती ज़िले में मस्जिद में ही सेल्फ क्वारंटाइन किये गये 8 लोगों के अचानक वहां से चुपके से निकल जाने का मामला सामने आया है। अधिकारियों का कहना है कि उन लोगों की तलाश की जा रही है। उनके ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
छावनी थाना क्षेत्र के चौकड़ी गांव स्थित मस्जिद में बीते 23 मार्च को धर्म प्रचार से जुटे नौ लोग पहुंचे तो उनके आते ही गाँव के प्रधान ने पुलिस को खबर कर दी। स्थानीय पुलिस और मेडिकल टीम ने उनका परीक्षण किया और सभी को सेल्फ क्वारंटाइन के लिए मस्जिद में ही रहने को कहा गया। लेकिन दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीग़ी जमात मर्कज़ का का मामला मीडिया में आने के बाद सभी नौ लोग बिना किसी को बताए चुपचाप मस्जिद छोड़कर चले गए।
गांव के प्रधान का कहना है सभी लोग बिना बताए ही चले गए, जबकि सबको सेल्फ क्वारंटाइन के लिये कहा गया था। उन्होंने इस मामले में उन लोगों के ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई करवाने की बात कही। उधर इस मामले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा की मेडिकल टीम द्वारा सभी लोगों को मस्जिद में ही क्वारंटाइन किया गया था, बावजूद सभी लोग वहां से बिना बताए चले गए। उन्होंने कानून का उल्लंघन किया है। उनके ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सभी को खोजा जा रहा है ताकि अगर उनमें कोरोना वायरस के लक्षण हों तो उनसे दूसरे न संक्रमित हो सकें।
By Satish Srivastava
Published on:
01 Apr 2020 11:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्ती
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
