23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्ती सदर विधानसभा: बसपा के नंदू चौधरी के सामने है कई चुनौती

ब्राह्मण और मुस्लिम वोटरों का अहम रोल 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ahkhilesh Tripathi

Oct 02, 2016

Basti Sadar Constituency

Basti Sadar Constituency

बस्ती. यूपी में विधानसभा चुनाव जैसै जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे वैसे राजनीतिक दलों की बेचैनी भी बढ़ती जा रही है। विधानसभा चुनाव को लेकर सपा और बसपा ने कई सीटों पर प्रत्याशी भी घोषित भी कर दिये हैं। बस्ती जिले का बस्ती सदर विधानसभा सीट पर एक बार फिर बसपा के जीतेन्द्र कुमार उर्फ नंदू चौधरी की किस्मत दांव पर है।

भारत निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, बस्ती सदर 3,10,944 पंजीकृत मतदाता हैं। यह 1,66,820 पुरुष और 1,44,124 महिला पंजीकृत मतदाताओं शामिल हैं।

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नंदू चौधरी ने 2012 के विधानसभा चुनाव में 19,003 मतों से इस सीट जीती थी। पिछले विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत 58.29 था।

क्या है जातिगत समीकरण :
बस्ती सदर विधानसभा में ब्राह्मण वोटरों की संख्या सबसे ज्यादा है, इसके अलावा मुस्लिम वोटर भी चुनाव में अहम रोल निभाते हैं।

जातिगत वोटरों पर नजर
ब्राह्मण- 51000
ठाकुर- 24000
वैश्य- 15000
कायस्थ- 12000
मुस्लिम 42000
यादव 27000
कुर्मी- 36000
भूमिहार- 6000

क्या है इस क्षेत्र की समस्यायें:
सदर विधान सभा में सड़को की हालत खस्ता है, जिला और महिला अस्पतालों में डॉक्टरों की घोर कमी है। साथ ही साथ बस्ती चीनी मिल का बंद होना, आदर्श रेलवे स्टेशन घोषित होने के बाद भी सुविधाओं का नहीं होना, मंडल मुख्यालय होने के बाद भी महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव न होना इलाके की बड़ी समस्या है।

ये भी पढ़ें

image