इतना ही नहीं विधायक जी ने अपनी जनता के लिये निधि का सौ फीसदी धन सोलर लाईट में खर्च किया। इसके बाद भी मुख्यमंत्री ने बिना कोई ठोस आरोप या फिर आरोपो की जांच रिपोर्ट आये बिना ही मंत्री राजकिशोर को पद से हटा दिया, इसलिये उन जैसे इलाके अन्य नौजवान तब तक मंत्री राजकिशोर सिंह को मंत्री पद वापस दिलाने के लिये अपने खून से मुख्यमंत्री को पत्र लिखते रहेंगे जब तक कि उनकी मांग पर सीएम कोई विचार नहीं कर लेते। तीनों युवकों ने कहा कि इस लेटर के माध्यम से वे अपनी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचा रहे हैं ताकि लाखों जनता की भावना आहत न होने पाये।