12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बस्ती के युवाओं ने अखिलेश यादव को खून से लिखा पत्र, कहा- मंत्री पर हुई कार्रवाई पर दोबारा विचार करें

राजकिशोर सिंह की बर्खास्तगी के बाद स्तब्ध हैं इलाके के लोग 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ahkhilesh Tripathi

Sep 16, 2016

letter to cm

letter to cm

बस्ती. उत्तर प्रदेश सरकार में बाहुबली मंत्री कहलाने वाले बस्ती के हर्रैया विधानसभा के विधायक राजकिषोर सिंह को जैसे ही कैबिनेट से बर्खास्त किया गया वैसे ही उनके क्षेत्र के जनता में घोर मायूसी छा गई है। राजकिशोर के विधानसभा की जनता मुख्यमंत्री के फैसले का अब खुलकर विरोध करने लगी है। बभनान कस्बे के तीन युवकों ने अपने खून से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को एक मार्मिक पत्र लिखा है जिसमें उन्होने अपने विधायक पर किये गये कार्रवाई पर दोबारा विचार करने का आग्रह किया है।

इस लेटर में खून से अपनी भावना प्रदर्षित करने वाले युवको ने लिखा है कि सीएम सर विधायक राजकिशोर उनके लिये किसी रहनुमा से कम नहीं है और उन्होंने पिछले 14 साल में विधान सभा के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। चाहे
सड़कों ही बात हो या फिर स्वास्थ्य व बिजली की दिशा में मंत्री द्वारा कराये गये कामों की बात हो, सभी क्षेत्रों में मंत्री ने सरकार की योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन कराया और आज हर्रैया विकास की नई गाथा लिख रहा है।

इतना ही नहीं विधायक जी ने अपनी जनता के लिये निधि का सौ फीसदी धन सोलर लाईट में खर्च किया। इसके बाद भी मुख्यमंत्री ने बिना कोई ठोस आरोप या फिर आरोपो की जांच रिपोर्ट आये बिना ही मंत्री राजकिशोर को पद से हटा दिया, इसलिये उन जैसे इलाके अन्य नौजवान तब तक मंत्री राजकिशोर सिंह को मंत्री पद वापस दिलाने के लिये अपने खून से मुख्यमंत्री को पत्र लिखते रहेंगे जब तक कि उनकी मांग पर सीएम कोई विचार नहीं कर लेते। तीनों युवकों ने कहा कि इस लेटर के माध्यम से वे अपनी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचा रहे हैं ताकि लाखों जनता की भावना आहत न होने पाये।