18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थानेदार ने थाने में कराई प्रेमी जोड़े की शादी, दिया गिफ्ट

पिछले चार साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

2 min read
Google source verification

बस्ती

image

Sunil Yadav

Aug 28, 2018

थानेदार ने थाने के अंदर कराई प्रेमी जोड़े की शादी, दिया गिफ्ट

थानेदार ने थाने के अंदर कराई प्रेमी जोड़े की शादी, दिया गिफ्ट

बस्ती. जिले की पुलिस ने घर से भागे प्रेमी जोडों की उनके परिजनों के सामने हिन्दू रीतिरिवाज, वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ थाने में ही शादी करा दी। इस दौरान थानेदार के साथ पूरा पुलिस थाना बाराती व घराती की तरह नजर आया। प्रेमी जोड़े बालिग है और पिछले चार साल से उनका प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की इन दिनों अपने नाना के घर आई थी। जहां से दोनों मौका पाकर भाग गए थे। जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दे दी थी।

सोनहा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाली सुमन चौधरी पुत्री भगवान दास उम्र 19 वर्ष और प्रेमी कमलेश चौधरी पुत्र राजेन्द्र चौधरी उम्र २२ वर्ष ग्राम देईपार बुजुर्ग थाना वाल्टरगंज के बीच 4 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इन दिनों लड़की अपने नाना के यहां ग्राम अगडेंगवा थाना सोनहा आयी हुई थी। सोमवार को राजेन्द्र प्रेमिका सुमन को लेकर घर से भाग रहा था। जिसका जानकारी परिजनों और ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना के बाद सक्रिय हुई सोनहा पुलिस ने दोनों को रास्ते से ही पकड़ लिया और थाने लेकर आई। थाने लाने के बाद पता जब दोनों से पूछताछ की गई तो पता चला दोनों बालिग है। लम्बे समय से उनका प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों विवाह करना चाहते है।


जिसके बाद थाना परिसर में ही दोनों की रजामंदी और परिवार के कुछ सदस्यों के सहयोग से ग्राम प्रधान सुशील तिवारी व अन्य ग्रामीणों की मौजूदगी में प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा ने हिन्दू रीतिरिवाज, वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ दोनों की शादी करा दी। सम्पूर्ण कार्यक्रम होने के बाद प्रभारी निरीक्षक ने वर और कन्या को उपहार देकर अपना आशीर्वाद भी दिया। इस दौरान वर पक्ष से पिता राजेन्द्र, हरीशचंद्र, बाबूराम, विनोद सहित कन्या पक्ष से नाना राम पलट, प्रधान अगड़ेंगवा सुशील तिवारी, संजय चौधरी, भाई रामदीन, मामा बाबूलाल, सहित थानाझेत्र की तमाम जनता मौजूद रही।


By- सतीश श्रीवास्तव