27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्ती

अखिलेश के बयान पर सांसद हरीश द्विवेदी का पलटवार

राजनीति में भाषा की मर्यादा का खयाल अब न तो पक्ष के नेताओ को है और न विपक्ष के नेताओ को। तभी कल सपा के नेता और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बेहद अपमानजनक टिप्पणी की।

Google source verification

बस्ती. राजनीति में भाषा की मर्यादा का खयाल अब न तो पक्ष के नेताओ को है और न विपक्ष के नेताओ को। तभी कल सपा के नेता और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बेहद अपमानजनक टिप्पणी की। अखिलेश ने प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे को लेकर सीधा टिप्पणी करते हुए कहा कि आखिरी वक्त में लोग बनारस ही जाते हैं, तो मोदी जी भी इसलिए वाराणसी आए है तो ये अच्छी बात है। अखिलेश के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में खासा घमासान मच गया। बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री और बस्ती लोकसभा के सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है। हरिश द्विवेदी ने अखिलेश यादव को विक्षिप्त बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पूरे विश्व में संदेश दे रहे है कि किस तरह से धार्मिक स्थलों का विकास हो रहा और यही सब देखकर अखिलेश यादव डिप्रेशन में आ गए है इसलिए पागलपन के दौर से गुजर रहे है।